- 22 फरवरी से 01 मार्च तक भुवनेश्वर में होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
- रेसलिंग में ब्वॉयज कैटेगरी में युद्धवीर, संजीत, विशाल, टिंकू और गर्ल्स कैटेगरी में रूमी और निक्की सिलेक्ट
यह भी जानें
17 खेल खेले जाएंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में
176 से ज्यादा यूनिवर्सिटी पार्टिसिपेट करेंगी
4000 से ज्यादा प्लेयर्स अपना हुनर दिखाएंगे
03 खेलों में आगरा यूनिवर्सिटी करेगी पार्टिसिपेट
आगरा : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बाद अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आगरा के प्लेयर्स अपना दमखम दिखाएंगे। हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी आगरा से कई प्लेयर्स ने अच्छा परफॉर्म किया था। इसके बाद अब बारी ओडिशा में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की है। ये 22 फरवरी से 01 मार्च तक भुवनेश्वर में होंगे। इसके लिए आगरा की डॉ। भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के प्लेयर्स भी तैयार हैं। आगरा से जूडो, वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग में प्लेयर्स भुवनेश्वर खेलने जा रहे हैं।
टॉप-8 को मिल रही है जगह
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में टॉप-8 प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलेगा। इन प्लेयर्स ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में टॉप-8 पॉजीशन हासिल की है। उनको ही इस खेल के महाकुंभ में खेलने का मौका मिलेगा। डॉ। बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में रेसलिंग, जूडो और बॉक्सिंग में टॉप-8 में जगह बनाई थी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए तैयारी हो चुकी है। टीम और मैनेजर भी फाइनल हो चुके हैं। रेसलिंग में ब्वॉयज कैटेगरी में युद्धवीर, संजीत, ग्रीको रोमन विशाल, टिंकू और गर्ल्स कैटेगरी में रूमी और निक्की जा रही हैं। इसके अलावा बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग के लिए भी टीम जल्द ही फाइनल हो जाएगी।
यूनिवर्सिटी गेम्स कापहला एडिशन
भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का ये पहला एडिशन है। इसमें 17 खेलों को शामिल किया गया है। खेल के इस महाकुंभ में 176 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के चार हजार से ज्यादा प्लेयर्स पार्टिसिपेट करेंगे।
खेलो इंडिया में जीते आगरा ने पदक
गुवाहाटी में हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आगरा के प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। यूपी ने इसमें 18 पदक जीते थे। इन 18 में से सात मेडल आगरा के प्लेयर्स ने जीते थे। यूपी के कुल आठ गोल्ड मेडल में से पांच आगरा के ही नाम रहे। लास्ट ईयर भी जिम्नास्टिक में यूपी की टीम में आगरा के प्लेयर्स ने ही मेडल जीते थे।
ये है 'खेलो इंडिया'
खेलो इंडिया की शुरुआत केन्द्रीय खेल व युवा मामले के मंत्रालय द्वारा देश में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए की थी। इसका उद्देश्य देश में खेले जाने वाले सभी खेलों को बढ़ावा देना तथा भारत को एक मज़बूत खेल राष्ट्र के रूप में तैयार करना है। इस कार्यक्रम से युवा खिलाडि़यों को अपने कौशल को बेहतर करने तथा अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इन खेलों में प्रतिभावान खिलाडि़यों को चिन्हित किया जाएगा तथा प्रत्येक चुने गए खिलाड़ी को 8 वषरें के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स इसी की नई सीरीज है।
ये गेम्स खेले जाएंगे
1. आर्चरी
2. एथलेटिक्स
3. बैडमिंटन
4. बास्केटबॉल
5. बॉक्सिंग
6. फेंसिंग
7. फुटबॉल
8. हॉकी
9. जूडो
10. कबड्डी
11. रग्बी
12. स्विमिंग
13. टेबल टेनिस
14. टेनिस
15. वॉलीबॉल
16. वेट लिफ्टिंग
17. रेसलिंग
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में डॉ, बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी गेम्स में जूडो, रेसलिंग और बॉक्सिंग में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसकी तैयारी जारी है।
-डॉ। बीडी शुक्ला, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, डॉ। बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी