आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से अटैच आयुर्वेदिक कॉलेजों में बीएएमएस कोर्स संचालित है। पिछले कई सत्र दो, तीन चार देरी से चल रहे हैं। सत्र 2014 के फाइनल एग्जाम वर्ष 2021 में कराए गए, वहीं सत्र 2015 की फाइनल एग्जाम का रिजल्ट 2022 में जारी किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी अधिकारियों के इस रवैये से स्टूडेंट्स के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से कंप्लेन करने के बाद भी कोर्स नियमित करने के कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं।

प्रवेश के बाद साढ़े चार साल में पूरी होनी थी डिग्र्री
बीएएमएस स्टूडेंट्स का यूनिवर्सिटी में प्रवेश के आठ साल बाद भी कोर्स अधुरा है। कोर्स में प्रवेश के बाद साढ़े चार वर्ष में कोर्स पूरा करने का नियम हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र को नियमित नहीं किया गया। जिसको लेकर स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2017 बैच के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में कई बार अपनी आवाज को बुलंद किया, लेकिन स्टूडेंट्स की अभी तक दो वर्ष की परीक्षा हो सकी हैं, जबकि तीसरे वर्ष के एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स संघर्ष कर रहे हैं।


एमडीएस लास्ट ईयर के नहीं हुए एग्जाम
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जन कोर्स का तीन साल का सत्र है। एमडीएस फाइनल सत्र 2018-2021 के स्टूडेंट्स के एग्जाम अप्रैल 2021 में होने थे, लेकिन करीब एक वर्ष बीतने के बाद भी एग्जाम की डेट घोषित नहीं की गई है। इस पर स्टूडेंट्स कई बार यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन समस्या के निस्तारण का सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। एग्जाम नहीं होने पर स्टूडेंट्स तनाव में हैं। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी परिसर में केडी डेंटल कॉलेज मथुरा, डीजे डेंटल कॉलेज मोदी नगर गाजियाबाद के स्टूडेंट्न ने एग्जाम कराने की मांग की है। इस दौरान डॉ। भव्या सिंह, डॉ। कुलदीप सिंह, डॉ। अरुण गर्ग, डॉ। नितिन ठाकुर समेत दर्जनों स्टूडेंट्स मौजूद रहे।


एमएसडब्ल्यू का दो वर्ष से रिजल्ट पेंडिंग
डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी मास्टर ऑफ सोशल वक्र्स के लिए हर बार सैकड़ों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं, लेकिन एंट्रेंस एग्जाम में सिलेक्ट होने वालों को ही एमएसडब्ल्यू में प्रवेश दिया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आसानी से निजी कंपनियों में जॉब मिल जाती है। लेकिन पिछले दो वर्ष से रिजल्ट जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स कार्यालयों में चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वहीं ऐसे स्टूडेंट्स जो कोर्स करने के बाद जॉब के लिए तैयार थे, वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।


यूनिवर्सिटी में पेंडिंग कोर्स
-यूनिवर्सिटी में एमएसडब्ल्यू कोर्स का दो वर्ष से रिजल्ट पेंडिंग
-यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही पर वर्षों से पेंडिंग बीएएमएस का रिजल्ट
-मेडिकल डेंटल कॉलेज में एमडीएस लास्ट ईयर नहीं हुए एग्जाम
-यूनिवर्सिटी में एलएलबी के एग्जाम चल रहे है पेंडिंग
-होटल मैनेजमेंट के एग्जाम की डेट की जा चुकी है, घोषित
-अधिकतर सब्जेक्ट के प्रेक्टिकल एग्जाम पेंडिंग



बीएएमएस के पेंडिंग सत्रों के एग्जाम कराए जा रहे हैं, पिछले कई सत्रों के फाइनल एग्जाम कराए गए हैं, एग्जाम के साथ-साथ रिजल्ट को जारी किया जा रहा है, आयुर्वेद सत्रों को नियमित करने का प्रयास जारी है, वहीं दूसरे कोर्सों के भी रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
-अजय कृष्ण यादव, एग्जाम कंट्रोलर