आगरा(ब्यूरो)। विवि के शारीरिक शिक्षा व खेलकूद निदेशक डॉ। अखिलेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर के नेतृत्व में विवि के चार पुरुष मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें कृष्णा कॉलेज बमरौली कटारा के छात्र अमन राठौर ने 67 किलो भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में महाराजा सूरजमल बृज विवि,भरतपुर के मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।

चार सदस्यीय रही टीम

वहीं सेमीफाइनल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर फाइनल में दमदारी के साथ प्रवेश किया। फाइनल में भी अमन ने अपने कड़े पंचो के दम पर वीर नरमद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत के मुक्केबाज को 5-0 के अंतर से हराकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का स्वर्ण पदक प्राप्त कर वेल्टरवेट कैटेगरी के चैंपियन बने। वहीं 60 किलो भार वर्ग में कृष्ण कॉलेज बमरौली कटारा के मुक्केबाज़ करण ने क्वार्टर फाइनल में पं। दीनदयाल उपाध्याय विवि के मुक्केबाज को 5-0 से और सेमीफाइनल में महर्षि दयानंद विवि, रोहतक के मुक्केबाज को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली के मुक्केबाज से हारकर रजत पदक प्राप्त किया। 48 किलो भार वर्ग में जीएनएन पीजी कॉलेज के मुक्केबाज अंकित शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय के मुक्केबाज को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमें देशभक्त यूनिवर्सिटी के मुक्केबाज से हारकर कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के 51 किलो भार वर्ग में श्रीकांत चौधरी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मुक्केबाज़ों के पदक अर्जित करने पर कुलपति प्रो। आशुरानी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। मोहम्मद अरशद, शारीरिक शिक्षा व खेलकूद निदेशक डॉ। अखिलेश चंद्र सक्सेना, प्रो। रणवीर सिंह ,डॉ। जसवंत सिंह ठाकुर, डॉ। जयदीप शर्मा, डॉ। जयशंकर यादव, डॉ। अमृता इंड, डॉ। महेश फौजदार, डॉ। ख्वाजा निषाद हुसैन, डॉ। अरविंद टाइटलर, ऊरदेव तोमर, विजेंद्र सिंह ,राहुल पाठक आदि वरिष्ठ मुक्केबाजों ने हर्ष व्य1त कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।