आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो। आशु रानी की अध्यक्षता में बृहस्पति भवन, पालीवाल पार्क परिसर में हुई। इसमें 2022-23 की परीक्षा कराए जाने पर विचार किया गया। इस बार की उत्तर पुस्तिकाओं को मॉडिफाई करके प्रिंट कराने पर विचार किया गया, जिसको परीक्षा समिति ने अनुमोदित किया। परीक्षा समिति के द्वारा छात्र हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया की परास्नातक में अनुत्तीर्ण छात्र पुन: परीक्षा में दो पेपर दे सकते हैं। सत्र 2021 -2022 के परीक्षा परिणाम लगभग घोषित हो चुके हैं तथा विश्वविद्यालय के लिए नई एजेंसी नियुक्त करने हेतु परीक्षा समिति ने अनुमोदन प्रदान किया, जिसको उच्च स्तरीय समिति के पास भेजा जा रहा है। महाविद्यालयों की अपेक्षा आवासीय संस्थानों की परीक्षाएं पहले कराई जाएंगी, जिसके लिए एक समिति के द्वारा नियम व व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। औटा के महामंत्री डॉ। भूपेंद्र चिकारा ने समिति के समक्ष प्रैक्टिकल की परीक्षाओं की व्यवस्था सुधारने की बात कही। इस बैठक में प्रतिकुलपति प्रो। अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ। विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ। ओमप्रकाश, वित्ताधिकारी सतेंद्र कुमार, डॉ। सुकेश यादव, डॉ। लता चंदोला, डॉ। अनुराधा गुप्ता, प्रो। बीपी सिंह, प्रो। शरद चंद्र उपाध्याय, प्रो। दीपमाला श्रीवास्तव, डॉ। यशपाल आदि मौजूद रहे।