आगरा। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्णा यादव ने बताया कि मेन एग्जाम के लिए 410 केंद्रों पर होगी। मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए जा चुके हैं। शेष एडमिट कार्ड वितरण का प्रोसेस अभी जारी है। उन्होंने बताया कि कई महाविद्यालयों ने अपना परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है, इसीलिए उनका एमआईएस भी यूनिवर्सिटी ने जनरेट नहीं किया गया है।

फीस जमा होगी तभी मिलेंगे एडमिट कार्ड
कॉलेजों को चेतावनी जारी कर दी गई है और जैसे-जैसे कॉलेजों द्वारा परीक्षा फीस जमा किया जा रहा है वैसे ही वैसे उनके स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड भी निरंतर जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग सभी महाविद्यालयों के सीसीटीवी यूनिवर्सिटी के कंट्रोल रूम से अटैच किए जाएंगे। कभी-कभी कनेक्टिविटी के कारण कोई समस्या हो जाती है तो उसको भी संज्ञान में लिया जा रहा है।

एग्जाम की तीनों पालियां
-पहली पाली में एग्जाम सुबह 8.30 से 10.30 बजे
-दूसरी पाली का समय 11.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे
-तीसरी पाली का समय 3. बजे से लेकर 5 बजे तक का है।


एग्जाम में शामिल परीक्षार्थी
-स्नातक स्तर के 268197
-परास्नातक स्तर के 36415 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे।



शुक्रवार को डिग्री वितरण सहायक कुलसचिव ने की डिग्री वितरित
-डिग्री 8 हजार
-मार्कशीट 2 हजार
-टोटल कॉलेज 63