आगरा। कोरोना की वजह से यूनिवर्सिटी का 86 वां दीक्षा समारोह भी पिछले साल दिसंबर में जेपी सभागार में ही आयोजित किया गया था, जिसमें 2019-20 की उपाधियां दी गई थीं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 69 छात्रों को 109 पदक दिए थे, जिसमें से 95 स्वर्ण और 14 रजत पदक थे। सत्र 2019-20 के स्नातक और परास्नातक के 1,04,320 छात्रों के अलावा 93 को एमफिल और आठ को डी-लिट की उपाधि दी गई थी।

86 वां दीक्षा समारोह कार्यवाहक कुलपति प्रो। आलोक राय के कार्यकाल में हुआ था। उन्होंने उसी समय घोषणा की थी कि मार्च में ही सत्र 2020-21 का दीक्षा समारोह आयोजित कर दिया जाएगा, इससे समारोह नियमित हो सके। यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी प्रो। प्रदीप श्रीधर ने बताया कि तिथि की घोषणा के बाद अन्य प्रोसेस शुरू कर दी गई हैं। अतिथि, उपाधियां, व्यवस्थाएं, स्थान आदि का निर्धारण होना अभी बाकी है। इस संबंध में राज्यपाल को जल्द ही आमंत्रण भेजा जाएगा।


पिछले वर्ष के दीक्षा की स्थिति
-2019-20 के स्नातक और परास्नातक के स्टूडेंट्स
1,04,320
-एमफिल की उपाधि
93
-डी-लिट की उपाधि
08
-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 69 छात्रों को दिए थे पदक
109
-स्वर्ण पदक
95
-रजत पदक
14


सत्र 2020 -21 की उपाधियां की जाएंगी वितरित
कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा 87 वां दीक्षांत समारोह, जिसमें शैक्षिक सत्र 2020 -21 की उपाधियां वितरित की जाएंगी। आज ही दीक्षांत समारोह की तिथि निर्धारित हुई है। प्रो। प्रदीप श्रीधर जनसंपर्क अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई।


100 स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के प्रोसेस विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है। शनिवार को करीब 100 स्टूडेंट्स द्वारा अपने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू किया गया। वहीं छलेसर कैंपस में 59 कॉलेजों को 20 हजार डिग्री, तीन हजार से अधिक मार्कशीट वितरित की गईं।