आगरा(ब्यूरो)। पार्षद शरद चौहान ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि एमजी रोड पर मेट्रो के एलिवेटिड ट्रैक का निर्माण न हो। सभी पार्षद व निगम अफसर भी इस मार्ग से आते-जाते हैं। ऐसे में एलिवेटिड ट्रैक के निर्माण होने से ट्रैफिक में समस्या आएगी। यहां मेट्रो के अंडरग्राउंड ट्रैक का निर्माण हो। जिस पर अन्य पार्षदों ने सहमति दी। प्रस्ताव को शासन को भेजने के लिए कहा।

सीएम से मिला आश्वासन
एमजी रोड पर तीन साल तक मेट्रो का काम नहीं होगा। सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक पहले कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद ही दूसरे चरण पर फोकस किया जाएगा। एलिविटेड के बदले अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक के निर्माण में अधिक खर्च आएगा। इसे लेकर केंद्र सरकार के साथ बैठक की जाएगी। एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने बताया कि एमजी रोड प्रमुख रोड है। एलिविटेड मेट्रो ट्रैक बनने से हरियाली नष्ट होगी। हर पल जाम की समस्या बनी रहेगी। पूर्व विधायक केशो मेहरा ने कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक का ही निर्माण होना चाहिए। इससे कारोबार चौपट होने से बच जाएगा। एलिविटेड ट्रैक बनने से एमजी रोड पर एलिविटेड रोड के निर्माण का रास्ता बंद हो जाएगा। विधायक डॉ। धर्मपाल ङ्क्षसह, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि एलिविटेड ट्रैक बनने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा। पेड़ों को काटना होगा। एमएलसी विजय शिवहरे, लोकतंत्र सेनानी संजय गोयल ने कहा कि जनहित में भूमिगत मेट्रो बनना जरूरी है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत ट्रैक पर 1400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। इसे लेकर केंद्र सरकार के साथ बैठक की जाएगी। समिति के उपाध्यक्ष विपुल बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य तीन साल तक नहीं होगा।

मेट्रो पर एक नजर
लंबाई
29.4 किमी

कॉरिडोर
दो

स्टेशंस
27

डिपो
पीएसी परिसर
कालिंदी विहार

अंडरग्राउंड स्टेशन
- ताजमहल
- आगरा किला
- जामा मस्जिद
- आगरा कॉलेज
- एसएन मेडिकल कॉलेज
- राजा की मंडी
- आरबीएस कॉलेज

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में
- 8262 करोड़ रुपए मेट्रो की कुल लागत
- 112 करोड़ रुपए से मेट्रो का पहला डिपो बन रहा है।
- 372 करोड़ रुपये से मेट्रो के तीन स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड बन रहे हैं
- 1850 करोड़ रुपए से मेट्रो के सात भूमिगत स्टेशनों का निर्माण होगा
- 30 किमी करीब लंबा मेट्रो ट्रैक होगा
- 14 किमी सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर की लंबाई
- 16 किमी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर की लंबाई
- 22.5 किमी लंबा एलीवेटेड ट्रैक होगा
- 7.5 किमी लंबा भूमिगत ट्रैक होगा
- 27 टोटल मेट्रो ट्रैक पर स्टेशन
- 20 एलिविटेड
- 7 अंडरग्राउंड स्टेशन
- दो मिनट में एक किमी का सफर तय करेगी मेट्रो