आगरा। बीपी सत्वा के संदीप ने बताया कि इस बार बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स है। लेकिन धनतेरस को लेकर कस्टमर थोड़ा कंफ्यूज है। वजह है कि इस बार धनतेरस शनिवार को पड़ रही है। शनिवार को आमतौर पर लोग वाहन खरीदने से परहेज करते हैैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी पसंदीदा गाडिय़ों के लिये लंबी वेटिंग मिल रही है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल महंगा होने से बजट बाइक का बाजार काफी बढ़ा है।
खेमका बजाज के ओनर मनीष खेमका ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा मांग 125 सीसी की बाइक की है। पल्सर 125 कस्टमर की पहली पसंद बनी हुई है। इसमें स्पोर्ट बाइक के फीचर भी मिलते हैैं और इसका एवरेज भी अच्छा आता है। उन्होंने बताया कि इससे ऊपर की रेंज में पल्सर एन-160 को कस्टमर पसंद कर रहे हैैं। उन्होंने बताया कि इस धनतेरस पर आगरा से तीन हजार से ज्यादा टू-व्हीलर की सेल होगी।
इलैक्ट्रिक भी नहीं पीछे
ओकिनावा खेमका के ओनर बताते हैैं कि पेट्रोल महंगा हो गया है। ऐसे में कस्टमर को इलैक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का भी मौका मिल रहा है। इसमें कई सारी छूट भी हैैं और पेट्रोल की अपेक्षा इसका खर्चा काफी कम भी है। उन्होंने बताया कि ओकिनोवा में प्रेज-प्रो की काफी डिमांड है। इस बार धनतेरस पर हमारे पास 50 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैैं।
धनतेरस के लिए पहले से बुकिंग हो चुकी हैैं। बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बजट बाइक की ओर लोगों का रूझान है।
-संदीप, बीपी
धनतेरस पर कस्टमर स्पोर्ट लुक वाली बजट बाइक को पसंद कर रहे हैैं। इसमें पल्सर 125 को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
-मनीष खेमका, ओनर, खेमका बजाज
अब कस्टमर के पास इलैक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का भी ऑप्शन है। इलैक्ट्रिक स्कूटर के लिए भी धनतेरस के लिए बुकिंग हो गई है।
- नितिन बंसल, ओनर, खेमका ओकिनावा