आगरा:(ब्यूरो)। वह गुरुवार को भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करते पहुंची थीं। जो 70 साल में नहीं हुआ वो अब कर दिखाया। भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर नुनिहाई स्थित होटल मधुश्री पैलेस में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस पर लोगों से हामी भी भरवाई। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण काल में विपक्ष ने जनता को गुमराह किया, वैक्सीनेशन पर सवाल खड़ा किया। विपक्ष के पास मुद्दे नहीं है। इसलिए वह अब इस तरह की हरकत कर रहा है। जनता सब जानती है और सही समय पर सही निर्णय लेगी। उनका कहना था कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है और लाभार्थियों के खाते में सीधे योजनाओं की धनराशि पहुंचाई है। किसानों से लेकर मजदूर हर वर्ग को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 70 वर्ष में जो कार्य नहीं हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने नौ वर्ष में कर दिखाए हैं। सम्मेलन में चिकित्सक, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी आदि मौजूद थे। विधायक डॉ। जीएस धर्मेश, विधायक डॉ। धर्मपाल ङ्क्षसह, एमएलसी विजय शिवहरे, एमएलसी डॉ। मानवेंद्र ङ्क्षसह, हेमंत राजपूत, बबीता चौहान, यादवेंद्र शर्मा, मनोज गर्ग आदि मौजूद थे।