आगरा(ब्यूरो)। मंगलवार को शाम करीब साढ़े सात बजे एक ट्रक जिसका नंबर एचआर 51, एपी-3050 मथुरा से आगरा की ओर आ रहा था, बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने रुनकता मेें किसी वाहन को टक्कर मारी थी, जब कुछ वाहन चालकों ने उसको आवाज लगाकर पीछा किया तो चालक स्पीड के साथ भाग निकला, चालक को डर था कि भीड़ उसके साथ मारपीट न कर दे। इससे वे हाईवे पर तेज स्पीड के साथ ट्रक को दौड़ाने लगा।
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, प्याऊ पर हुआ बेकाबू
रुनकता से तेज स्पीड के साथ भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को थाने से पहले हाईवे स्थित प्याऊ के पास भीड़भाड़ मिली, लेकिन उसने ट्रक को नहीं रोका और रास्ते में आने वाले वाहनों को रौंदता हुआ निकल गया। यहां चालक ने बीएमडब्ल्यू समेत आधादर्जन कारों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें बैठे लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
500 मीटर तक बाइक को घसीटा, लगी आग
थाने से पांच सौ मीटर पहले ट्रक ने रोड पर खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, बाइक ट्रक के आगे वाले हिस्से में फंस गई, जिससे कुछ दूरी तक चालक बाइक को घसीट ले गया, इससे बाइक में आग लग गई, जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं, एक अन्य बाइक सवार जाकिर पुत्र लियाकत अली, उम्र 22 वर्ष, निवासी इस्लाम नगर ढेड़ी बगिया, धर्मेन्द्र पुत्र देवी सिंह, निवासी कबीर नगर, पुष्पांजलि की मौके पर मौत हो गई। धर्मेन्द्र हाईवे किनारे रोड पर खड़े होकर मूंगफली खरीद रहा था, जो हादसे का शिकार हुआ। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, चार अन्य कार सवारों को घायल बताया गया है।
चलते ट्रक के सामने लगाई बैगनार कार
हादसे को देख भीड़ ने तेज आवाज के साथ ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने उनको अनसुना कर दिया। इस पर भारतीय किसान यूनियन लिखी बैग्नार कार चालक ने ट्रक के सामने अपनी कार लगा दी, लेकिन कार चालक ने उसे भी रौंद दिया।
भीड़ ने की चालक को खींचने की कोशिश
तेेज स्पीड में दौड़ रहे ट्रक को रोकने के लिए भीड़ ने उसका पीछा शुरू कर दिया। सिकंदरा स्मारक से पहले हाईवे पर तीन, चार युवकों ने ट्रक चालक को खींचने की कोशिश की लेकिन चालक ने ट्रक को लोहे की रैलिंग की ओर मोड़ दिया। इस पर लोगों की पकड़ से चालक भाग निकला।
सिकंदरा पर लगाया बेरियर, तोड़ा
हाईवे स्थित सिकंदरा चौराहे पर पुलिस और पब्लिक के लोगों ने रोड पर लगे बैरियर को लगा दिया, लेकिन ट्रक चालक बेरियर तोड़कर भाग निकला। इसको गुरुद्वारा के पास पकड़ लिया गया। पीछा कर रही गुस्साई भीड़ ने चालक से खींचतान करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उस हिरासत में ले लिया।
दर्जनों कार समेत 14 वाहन चपेट में
थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक ने बीएमडब्ल्यू कार समेत आठ कारों को टक्कर मारी है, वहीं एक ऑटो, 4 बाइक और एक एक्टिवा को टक्कर मारी है। सभी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें ऐसे लोग भी थे, जो हाईवे से गुजर रहे थे।
हादसे के बाद तीन किलो मीटर तक जाम
नेशनल हाईवे-19 पर दुर्घटना के बाद करीब तीन किलो मीटर तक जाम लग गया। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे ट्रैफिक और रोड पर खड़ी चार एंबुलेंस, पुलिस के वाहनों को हटाया गया। एसीपी आदित्य कुमार ने भीड़ से जाने की अपील की। वहीं पुलिसकर्मियों ने वाहन के लिए रास्ता बनाया। इसके दो घंटे बाद हालात सामान्य हो सके।
घायलों को पहुंचाया इमरजेंसी
डीसीपी नगर जोन, सूरज कुमार राय ने बताया कि हादसे में मृत के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं, घायल चार लोगों को एसएन इमरजेंसी मेें इलाज चल रहा है।
नोटों से भरा बैग ले भागा ऑटो चालक
नेशनल हाईवे-19 स्थित सब्जी मंडी से आगे पेट्रोल पंप के सामने घायल कार सवार को कुछ लोग वाहन ो निकाल रहे थे कि तभी एक ऑटो चालक मदद करने के बहाने आया और बैग लेकर चला गया। इस बैग मेें लाखों रुपए बताए जा रहे हैं, फिलहाल घायल को इमरजेंसी भेजा गया है। उसकी कार को पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया गया है, घायल के होश आने पर ही इसकी जानकारी मिल सकती है कि बैग में कितना कैश था।
पापा नहीं ला पाए मूंगफली और चॉकलेट
कबीर नगर, पुष्पांजलि के रहने वाले धर्मेन्द्र ट्रक हादसे में मौत का शिकार हो गए। दो भाइयों में धर्मेन्द्र छोटा है, बड़े भाई मूलचंद प्लंबर का काम करते हैं, धर्मेन्द्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी में इंजीनियर थे, धर्मेन्द्र के दो बेटियां हैं, छोटी 2 वर्ष, बड़ी चार वर्ष की है, सुबह घर से निकलते समय उन्होंने बेटियों से प्रोमिस किया था कि वे शाम को चॉकलेट के साथ मूंगफली लेकर आएंगे।
चश्मदीद बोला, रोड पर यमराज आ गया
घटना के समय में कुछ लोगों के साथ टायर में आग जलाकर ताप रहा था, तभी ट्रक को देख चीख-पुकार मच रही थी, ट्रक मेरी तरफ आया स्पीड तब कम थीं, मैं और मेरे साथी भाग गए। जलते टायर से ट्रक निकल गया।
सौमेश कर्दम, प्रत्यक्षदर्शी
हादसा हुआ तो मैं कुछ भी समझ नहीं पाया, मेरी कार को टक्कर मार कर ट्रक आगे बढ़ गया। भीड़ मुझसे कार से निकल कर भागने के लिए बोल रही थी, लेकिन मेरेे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। कुछ देर बाद समझ आया, मेरी कार डैमेज हुई है।
अनुभव, प्रत्यक्षदर्शी
हाईवे पर हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक धर्मेन्द्र है, उसके परिजनों को बताया गया है, शेष की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, कानून व्यवस्था कंट्रोल में है, जाम को खोला गया है। चालक भी हिरासत में है।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन
हादसे में मरने वालों के नाम
-जाकिर पुत्र लियाकत अली, निवासी ढेड़ी बगिया इस्लाम नगर, रामबाग
-धर्मेन्द्र कुमार, पुत्र देवी सिंह, निवासी, कबीर नगर, पुष्पांजलि, दयालबाग
-तीसरे बाइक सवार की मौत, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।