आगरा(ब्यूरो)। बच्ची और युवक का उपचार किया गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई की है। मिथिलेश (40) पत्नी अमित निवासी मुकुंद विहार नई दिल्ली शनिवार सुबह अपने परिवार और बहनोई शिवकुमार के साथ दिल्ली से तीर्थ बटेश्वर में भंडारा करने के लिए आई थी। भंडारा खत्म होने के बाद मिथिलेश अपने पति अमित और नातिनी पावनी उम्र 5 वर्ष के साथ एक्टिवा से अपने मायके पिनाहट आ रही थी। तभी आगरा-बाह हाईवे पर कस्बा भदरोली बिजली घर के पास एक ट्रक ने स्कूटर को चपेट में लेकर टक्कर मार दी।

बच्ची और पति का उपचार किया गया

इसमें महिला गंभीर घायल हो गई। वहीं नातिन और पति चोटिल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल महिला और चोटिल हुई बच्ची समेत पति को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला मिथलेश देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं चोटिल हुई बच्ची और पति का उपचार किया गया। अचानक महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई कर रही है।


करंट लगने से युवक की आगरा में मौत
ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव मद्दीयापुरा निवासी एक युवक की आगरा के सिकंदरा में हलवाई का कार्य करते समय पाइप में करंट दौडऩे से भीषण करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार किया है। संजय(22) पुत्र रामपाल निवासी गांव मद्दीयापुरा थाना पिनाहट हलवाई का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। गुरुवार को आगरा के ठेकेदार सुनील के बुलाने पर वह सिकंदरा में हवाई का काम करने के लिए गया था। जहां रात में टेंट के अंदर हलवाई का कार्य कर रहा था। तभी टेंट के पाइप में करंट दौडऩे से युवक को भीषण करंट लग गया। पाइप चिपकने से झुलस गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। कार्रवाई पूरी होने के बाद परिजन मृतक युवक के शव को गांव लेकर पहुंचे जहां परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया है।