आगरा। मीटिंग में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक शहरवासी की जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक रुपरेखा तैयार की गई है।

ये रुपरेखा की गई तैयार
- शहर के समस्त सफाई मित्रों को तिरंगा प्रेरक, समस्त सेनेटरी सुपरवाईजर को वार्ड अधिकारी एवं समस्त सेनेटरी इंस्पेक्टर को वार्ड का सेक्टर अधिकारी नामित किया गया है।

- सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी।
- अभियान का नोडल अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बनाया गया है।

- शहर के प्रत्येक भवन प्रतिष्ठान और दुकान पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

- नगर निगम के समस्त कार्यालय (जोनल/वार्ड कार्यालय), पानी की टंकियों, पार्कों, घाट, चौराहे इत्यादि पर भी तिरंगा फहराने हेतु योजना बनायी जा रही है।

- डूडा के माध्यम से समस्त पी। एम। स्वनिधि एवं पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को तिरंगा लगाए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरुक करें
मेयर नवीन जैन ने कहा कि कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरुक करें। इससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वे अपने आसपास के लोगों से संवाद कर उन्हें तिरंगा झंडा फहराने को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि चौराहों पर तिरंगा थीम लाइट से सजावट की जाएगी।