आगरा। पिछले दिनों यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की मीटिंग में टोल टैक्स को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अभी एक सितम्बर से नई टोल दरें लागू हो जाएंगी। मौजूदा समय में ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेस -वे कार से 415 रुपए टोल चुकाना होता था। लेकिन अब 430 रुपए टोल टैक्स देना होगा। ऐसे में 15 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। ट्रैक्टर और दो पहिया वाहनों में नई टोल दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कार जीप के टोल में इजाफा
टोल टैक्स की नई दर में दो पहिया, तीन पहिया और रजिस्टर्ड टैक्टर को बाहर रखा गया है। इसके अलावा कार ,जीप व वैन की दर 2.50 रुपए प्रति किलो मीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किलोमीटर की गई हैं। अब आगरा से नोएडा तक सिंगल जर्नी के लिए 430 व रिटर्न के लिए 690 रुपए टोल देना होगा। मिनी बस की दर 3. 90 प्रति किलो मीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपए प्रति किलोमीटर की गई है। अब सिंगल जर्नी के लिए 690 और रिटर्न के लिए 1105 रुपए देने होंगे। बस या ट्रक की दर 7.90 प्रति किलो मीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर की गई है। नई दर में एक तरह की यात्रा के लिए 1400 और रिटर्न के लिए 2240 रुपए का भुगतान करना होगा।

ये होगी नई टोल टैक्स की दर
कार-जीप - 430 सिंगल - 690 रिटर्न
हल्के व्यावसायिक वाहन - 690 सिंगल - 1105 रिटर्न
बस- ट्रक - 1400 सिंगल - 2240 रिटर्न
सभी दर आगरा से नोएडा यात्रा के लिए