आगरा। डीवीवीएनल के अधिकारियों की मानें तो ज्यादा हीट और लोड के कारण ट्रांसफॉर्मर डैमेज होते हैं। जैसे किसी उपभोक्ता ने दो किलोवाट का कनेक्शन ले रखा है। गर्मी के चलते उसने अतिरिक्त कूलर या एसी और चलाना शुरु कर दिए, तो ऐसे में एरिया के ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ जाता है। तापमान 45 के पार है। ऐसे में ट्रांसफॉर्मर डैमेज हो रहे हैं।
कनेक्शन के हिसाब से आवंटित होता है ट्रांसफॉर्मर
किसी विद्युत स्टेशन पर कोई भी ट्रांसफॉर्मर बिजली कनेक्शन और उपभोक्ताओं की संख्या और उनके द्वारा लिए जाना वाला कनेक्शन का भार इन सभी बिन्दुओं के आधार पर ट्रांसफॉर्मर आवंटित किया जाता है। लेकिन कनेक्शन का भार दो किलोवाट है। हकीकत में इससे ज्यादा का इस्तेमाल किया जाता है।
बिजली चोरी भी एक वजह
ट्रांसफॉर्मर फुंकने की एक वजह बिजली चोरी भी है। अभी तक डीवीवीएनएल के एक्सईएन और इंजीनियर बिजली चोरी पर लगाम नहीं कस सके हैं। इससे लाइन लॉस होता है। सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है।
एसी कूलर से किए जा रहे कूल
विद्युत स्टेशन पर लगे ट्रांसफॉर्मर को कूल करने के लिए एसी और कूलर लगाए गए हैं। इनसे ट्रांसफॉर्मर को कूल रखा जा सके।
मंडल में डैमेज ट्रांसफॉर्मर पर एक नजर
आगरा- 1044
मथुरा- 406
फिरोजाबाद- 481
मैनपुरी- 431
-----------
कुल 2, 362
जोन में डेमैज हुए ट्रांसफॉर्मर
आगरा- 2,362
अलीगढ़- 1,355
कानपुर जोन-1515
झांसी- 692
चित्रकूट बांदा- 787
सेवी एप से हो रही निगरानी
डीवीवीएनएल एक लाख 48 हजार ट्रांसफॉर्मर की निगरानी सेवी एप से की जा रही है। जिले के सभी 48 हजार 675 ट्रांसफॉर्मरों की निगरानी सेवी मोबाइल एप से हो रही है। जीपीएस मैपिंग के माध्यम से इन पर निगरानी रखी जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं फोन
डीवीवीएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसमें टोल फ्री नं 1912, आगरा कंट्रोल रुम नं 0562-2600718, 9193303132 और व्हाट्सएप नं 9412719627 पर उपभोक्ता किसी भी समस्या के लिए फोन कर सकते हैं।
सिकंदरा-
्र 10 केवी-2264
16 केवी- 577
25 केवी- 5010
63 केवी-1150
100 केवी-656
160 केवी-9
250 केवी-445
400 केवी-122
630 केवी-5
----------
10238
कमलानगर
10 केवी-920
16 केवी- 496
25 केवी-2830
63 केवी-691
100 केवी-353
160 केवी- 37
250 केवी- 168
400 केवी- 42
630 केवी- 4
------------
5541
डिवीजन में ट्रांसफॉर्मरों की स्थिति
किरावली-4760
खेरागढ़- 4758
फतेहाबाद-13525
बाह-5501
एत्मादपुर-4352
वैसे तो ट्रांसफॉर्मर डैमेज होते हैं, उनको जल्द ही मेंटीनेंस रिपेयर कर भेज दिया जाता है। लेकिन गर्मी के मौसम में हीटिंग से इसका दायरा बढ़ जाता है।
-रवि अग्रवाल, एक्सईएन