आगरा (ब्यूरो) । दोपहर में स्कूल्स की छुट्टी के समय जाम के शहर में हालात नहीं सुधरे हैं। ट्रैफिक माह में भी हालात जस के तस हैं। स्कूल्स वाहन के निकलते ही शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक ठहर जाता है। स्कूल से घर पहुंचने में बच्चों को दो घंटे से अधिक का समय लग जाता है। घंटों बच्चे जाम में फंसे रहते हैं।
यहां लग जाता है जाम
सिकंदरा चौराहा
बोदला
घटिया
बल्केश्वर
सुभार्ष पार्क तिराहा
मधु नगर
रामबाग
वाटरवक्र्स
भगवान टॉकीज
सेंट जॉन्स
मदिया कटरा
लोहामंडी
आम लोगों को किया अवेयर
थाना क्षेत्र डौकी के अंतर्गत ट्रैफिक उपनिरीक्षक नीरज राजौरा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। आम जनमानस को पम्फ्लेट वितरण किए गए। सती माता मंदिर पर आयोजित मेले में आए श्रद्धालुओं, ट्रैक्टर- चालकों, वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी।
ये कार्रवाई की गई
1791 वाहनों के चालान
26 वाहन सीज
120300 रुपए का शमन शुल्क वसूला
स्कूल की छुट्टी के समय जाम के हालात में सुधार नहीं हो पा रहा है। जबकि इस समय सड़कों पर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस चेकिंग करती दिखती है। लेकिन जाम से राहत नहीं मिल पा रही है।
हेमंत भारद्वाज
ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग के साथ शहर में स्कूल्स की छुट्टी के समय लगने वाले जाम से भी राहत दिलाने में कवायद करनी चाहिए। बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
अमजद
जो बच्चा घर से सुबह स्कूल जाने के लिए आधा घंटा पहले निकलता है, वही बच्चा स्कूल की छुट्टी होने पर दो घंटे बाद घर पहुंच पाता है। किस तरह शहर में ट्रैफिक पटरी से उतरता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
हरिश्चंद्र
स्कूल की छुट्टी के समय शहर में जाम लगना आज की बहुत बड़ी समस्या है। इस ओर कदम उठाए जाने की जरूरत है। जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसके लिए प्लान बनाने की आवश्यकता है।
स्वाति
ट्रैफिक के बारे में लगातार लोगों को अवेयर किया जा रहा है। जो भी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करता है, उन पर कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही स्कूल की छुट्टी की समय ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए विशेष एहतियात बरती जाती हैं।
आनंद ओझा, इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिस