आगरा। एक समय था, चौराहे खड़ी ट्रैफिक पुलिस को देखकर चालान से बचने के लिए लोग यूटर्न अपनाते थे, लेकिन डिजिटलाइजेशन से चालान किए जाते हैं, वहीं जुर्माना भी वसूला जाता है। पुलिस ने इस बार ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस का व्यवहार पहले की अपेक्षा बदला नजर आएगा, क्योंकि अब पुलिस नम्र व्यवहार कर वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने के लिए मानसिक रूप से तैयार करेगी।
फूल और हेलमेट किए गए भेंट
ट्रैफिक पुलिस रूल्स का पालन कराने के लिए नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए पूर्व मेें फूल और हेलमेट देकर ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर कर चुकी है। इसी कड़ी में चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी नम्र व्यवहार के जरिए वाहन चालकों की आदत में चेंज लाने की पहल करेगी।
ना लें चालक जान का रिस्क
ट्रैफिक पुलिस द्वारा डयूटी के दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को पेंप्लेट देने के साथ ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने पर जान का नुकसान होने और बचाव की भी जानकारी देंगे। साथ ही इसकी भी जानकारी दी जाएगी कि ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करने पर उनको ही नहीं सामने वाले की जान का भी खतरा बना रहता है, ऐसे में ट्रैफिक रूल्स का पालन करना ही बेहतर विकल्प है।
सेफ्टी के लिए पहनें हेल्मेट
ट्रैफिक एसपी अरुण चंद ने बताया कि यूपी में दुर्घटना का ग्राफ अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक है, अगर आप संयम से काम लेते हैं तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। दुर्घटना से देर भली और उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी ट्रैफिक के ऊपर कोई स्पेशल पेपर या सेमिनार हर महीने रखे तो युवाओं को अवेयर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हेलमेट नहीं होने से हर वर्ष दर्जनों वाहन चालकों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं सेफ्टी के लिए पहनना चाहिए।