इस तरह रहेगा रूट डायवर्जन
-मथुरा से फिरोजाबाद की ओर आने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता, दिगनेर मार्ग से एकता चौकी, तोरा चौकी, रमाडा कट, इनर ङ्क्षरग रोड होकर जा सकेंगे।
-नवीन गल्ला मंडी समिति के आसपास यातायात का दबाव अधिक होने पर फिरोजाबाद की ओर से मथुरा जोन वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।

-नवीन गल्ला मंडी समिति के आसपास ट्रैफिक का दबाव अधिक होने पर फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पेट्रोल पंप से नुनिहाई तिराहा से एत्माद्दौला तिराहा होकर जा सकेंगे।

-मथुरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहे से टेढ़ी बगिया, सौ फुटा मार्ग होकर जा सकेंगे।
-अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें फिरोजाबाद, कानपुर और मथुरा की ओर जाना है, वह टेढ़ी बगिया से सौ फुटा मार्ग होकर शाहदरा चुंगी से जा सकेंगे।
-रामबाग चौराहे से बजरंग पेट्रोल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नगर निकाय मतदान कार्य में लगे वाहन ही आवागमन कर सकेंगे।
-नवीन अनाज मंडी समिति पर तीन मई से चार मई को अनाज मंडी परिसर की ओर जाने के लिए (वाटर वक्र्स से फिरोजाबाद साइड) सुधा नर्सरी के सामने बैरियर पर मतदान कर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी अपना ड्यूटी पास दिखाकर नवीन अनाज मंडी की ओर जा सकेंगे।
- फिरोजाबाद की ओर से आने वाले मतदान कर्मी, मीडिया कर्मी और पुलिसकर्मी झरना नाला बैरियर पर अपना ड्यूटी पास दिखाकर नवीन अनाज मंडी की ओर आ सकेंगे।

---------------

कल वोटिंग डे, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

- फोटो

- मंगलवार शाम छह बजे से 48 घंटे के लिए बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें
- बुधवार को मंडी समिति परिसर से रवाना होंगी पोङ्क्षलग पार्टियां

आगरा। स्थानीय निकाय के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम गया। बुधवार को फिरोजाबाद रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी से 1515 पोङ्क्षलग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी। गुरुवार सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मंगलवार शाम से 48 घंटे के लिए जिले की सभी शराब की दुकानें बंद हो गईं हैं।

मंडी समिति में बनाया कंटोल रूम
बुधवार सुबह आठ बजे सभी कर्मचारियों को नवीन गल्ला मंडी में पहुंचना होगा। यहां से पोङ्क्षलग पार्टियों की रवानगी होगी। गुरुवार को मतदान होगा। मतदान के बाद मंडी समिति में ईवीएम और मतपेटिकाओं को जमा किया जाएगा। इसके लिए 52 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। 35 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। मंडी समिति में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। मंडी समिति में मतदान कार्मिकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए बैरीकेडिंग की गई है। मंगलवार शाम से चुनाव प्रचार थमने के बाद 14 टीमें प्रत्याशियों पर नजर रख रही हैं। न तो जुलूस निकाला जा सकेगा और न ही सभा हो सकेगी।

एक बूथ में होंगी दो ईवीएम
नगर निगम में ईवीएम, नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषदों में बैलेट पेपर से मतदान होगा। एक बूथ में दो ईवीएम या फिर दो मतपेटिकाएं होंगी। एक मतदाता पहले मेयर और तुरंत बाद पार्षद प्रत्याशी के लिए मतदान करेगा। इसी तरह से अध्यक्ष या सभासद के लिए मतदान होगा।
--
----
वोटिंग में आइडेंटिटी के लिए दिए 15 ऑप्शन
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस
- आयकर पहचान-पत्र
- फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख या पासबुक
- फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- बैंक पासबुक
- राज्य या केंद्र के कर्मचारियों का पहचान-पत्र
- राशन कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
- अशक्त प्रमाण-पत्र
-----
मतदाता पर्ची का जारी रहा वितरण
मंगलवार को भी जिलेभर के 1515 बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया। यह कार्य तीन मई तक चलेगा। जिले में 16.49 लाख मतदाता हैं।
-
-------------

पोलिंग पार्टी
नगर निगम: पीठासीन अधिकारी सहित पांच कर्मचारी
नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद: पीठासीन अधिकारी सहित चार कर्मचारी होंगे।