26 वैगन पटरी से उतर गए थे

वृंदावन रोड स्टेशन से आझई के मध्य बुधवार रात आठ बजे कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी के 26 वैगन पटरी से उतर गए थे। इससे 500 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। पहली, दूसरी और तीसरी, चौथी रेल लाइन में कोयला बिखर गया था। अप और डाउन ट्रैक पर ट्रैफिक रुक गया। रात 11 बजे चौथी लाइन पर आगरा-दिल्ली के बीच ट्रेन संचालित की गई। तीन लाइनें पूरी तरह बंद रहीं। गुरुवार रात 11 बजे तीसरी लाइन भी शुरू करने के बाद युद्धस्तर पर काम चला। शुक्रवार सुबह आठ बजे आगरा-दिल्ली डाउन मेन लाइन चालू हो गई। पहली ट्रेन सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस को 10.34 बजे निकाला गया। ट्रेन की गति दस किमी प्रति घंटा रही। दिल्ली-आगरा अप मेन लाइन शाम साढ़े चार बजे तक चालू हो गई। पहली ट्रेन 4.34 बजे चंडीगढ़-मदुरै सुपरफास्ट एक्सप्रेस निकाली गई। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी दिनभर ट्रैक का निरीक्षण करते रहे। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि चार रेल लाइन चालू हो गई हैं। शुक्रवार को एक भी ट्रेन को रद नहीं किया गया। उधर, ट्रेनों के देरी से चलने की शिकायत पैसेंजर्स ने रेल अधिकारियों से की। पैसेंजर अवनीश त्यागी ने कहा कि महाकौशल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय में पानी खत्म हो गया। शिकायत के बाद पानी टैंक में भरा गया।

-------------

पटरी से उतरी पैङ्क्षकग मशीन

शुक्रवार सुबह वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के पास पैङ्क्षकग मशीन कार्य कर रही थी। सुबह 6.40 बजे अप लाइन पर काम करते समय पैङ्क्षकग मशीन के आगे के पहिए ट्रैक से उतर गए। इससे मरम्मत काम थोड़ी देर के लिए रुक गया। टावर वैगन और जैक की मदद से सुबह 10 बजे इसे ठीक किया गया।

-------------

कौन सी ट्रेन कितने घंटे रही लेट

- झेलम एक्सप्रेस-जम्मू तवी से पुणे, 1.17 घंटे

- पातालकोट एक्सप्रेस-फिरोजपुर से सियोनी, डेढ़ घंटे

- उत्कल एक्सप्रेस-ऋषिकेश से पुरी, चार घंटे

- डॉ। अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस-पटना से इंदौर, 8.10 घंटे

- दुर्ग एक्सप्रेस-उधमपुर से दुर्ग, 4.44 घंटे

- महाकौशल एक्सप्रेस-निजामुद्दीन से जबलपुर, 4.07 घंटे

- मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, मदुरै से चंडीगढ़, 6.13 घंटे

- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस : गुवाहाटी से ओखा, 7.20 घंटे

- सचखंड एक्सप्रेस-अमृतसर से नांदेड़, 7.17 घंटे

- श्रीधाम एक्सप्रेस-निजामुद्दीन से जबलपुर, 3.12 घंटे

----

अछनेरा में 49 पैसेंजर्स पर लगा जुर्माना

रेलवे टीम ने शुक्रवार को अजमेर इंटरसिटी, मरुधर एक्सप्रेस सहित दर्जनभर ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया। 49 में 47 यात्री बिना टिकट मिले। 17415 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

आईबी व रेलवे एलआईयू भी सक्रिय

मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मथुरा से दिल्ली तक खलबली मच गई। दुर्घटना हादसा या फिर कोई षड्यंत्र। इसे लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो और रेलवे का खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया। दो दिन तक जांच के बाद गोपनीय रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।