आगरा(ब्यूरो)। ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि टीपी नगर के सभी सेक्टर में दो हजार से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। लेकिन वाटर सप्लाई के नाम यहां व्यवस्था ध्वस्त है। क्षेत्र में न तो कोई नल कनेक्शन दिए गए हैं और न ही वाटर सप्लाई के लिए किसी तरह की अन्य सुविधा मुहैया कराई गई है। मजबूरन व्यापारियों ने सबमर्सिबल करा रखी हैं। इसी से पानी भरने को मजबूर होते हैं।
ओवरहेड टैंक बनाया जाए
क्षेत्रीय व्यापारियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में ओवरहेड टैंक बनाए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन इसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। अगर ओवरहेड टैंक का निर्माण करा दिया जाए तो क्षेत्र में जलसंकट दूर हो सकता है।
टीपी नगर पर नजर
स्थापना::वर्ष 1976
नगर निगम::1988-90 में किया ट्रांसफर
सेक्टर:::6
ट्रांसपोर्टर्स के प्लॉट::250
ऑटोमोबाइल पाट्र्स शॉप::500-600
टायर शॉप (नए):::15-20
टायर शॉप (पुराने)::50-60
------------------
टीपी नगर में अव्यवस्थाओं की भरमार है। वाटर सप्लाई भी ध्वस्त है। कई बार ओवरहेड टैंक के निर्माण की मांग की गई। लेकिन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते क्षेत्र में जलसंकट रहता है। परेशान व्यापारियों ने मजबूरी में सबमर्सिबल की बोरिंग कराईं हैं।
वीरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट चैंबर एसोसिएशन
टीपी नगर में सुविधाओं के नाम पर सिर्फ धोखा है। यहां प्रॉपर पानी की सप्लाई भी नहीं है। लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
सुनील जैन
वाटर सप्लाई के साथ क्षेत्र में तमाम समस्याएं हैं। लेकिन सरकारी विभागों की ओर से इस कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कारोबारियों को परेशानियों से जूझना पड़ता है।
अरुण चौहान