आगरा(ब्यूरो)। एडीएम सिटी अनूप कुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे, दूसरी पाली की दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक होगी। परीक्षा में 36 सेक्टर और 106 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सिटी बसों को बेहतर तरीके से चलाया जाएगा। इससे कैंडिडेट्स और अभिभावकों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी। वहीं जाम न लगे, इसके लिए चौराहों पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उधर, शनिवार दोपहर बाद से शहर में कैंडिडेट्स और अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी। रेलवे स्टेशनों और आईएसबीटी परिसर में डेरा जमा लिया। कुछ कैंडिडेट्स शेल्टर होम में भी पहुंचे।
मिलेगा ट्रैफिक का अपडेट
ट्रैफिक पुलिस फेसबुक पर लगातार शहर की सभी सड़कों पर जाम है या नहीं, इसका अपडेट देती रहती है। रविवार को भी यह कार्य किया जाएगा। इससे किस सड़क पर जाम है। इसकी आसानी से जानकारी मिल जाएगी।
ताजमहल पर उमड़ेगी भीड़
अन्य दिनों की तुलना में रविवार को ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ अधिक रहती है। परीक्षा के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और उनके अभिभावक ताजमहल देखने जाएंगे। ऐसे में भीड़ और भी बढ़ जाएगी।
एमजी रोड पर अतिरिक्त सिटी बसों का संचालन
समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को देखते हुए एमजी रोड पर अतिरिक्त सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। ऐसे रूट जहां पर अवकाश में पैसेंजर्स की संख्या कम रहती है। उन क्षेत्रों के बदले एमजी रोड पर बसों का संचालन होगा। एमजी रोड पर हर दिन 25 बसों चलती हैं, जबकि परीक्षा के चलते बसों की संख्या 37 रहेगी। इसमें अधिकांश बसें सीधे आगरा फोर्ट, कैंट रेलवे स्टेशन, बिजलीघर, आइएसबीटी, ईदगाह बस डिपो के लिए चलेंगी। इससे अभ्यर्थियों को दिक्कत नहीं होगी।
बंद रहेंगी फोटो स्टेट की दुकानें
परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में जो भी फोटो स्टेट की दुकानें आ रही हैं। वह सभी रविवार को बंद रहेंगी।
कैंडिडेट्स जरा ध्यान दें
दो शिफ्ट के एग्जाम में कैंडिडेट्स स्मार्ट वॉच पहनकर नहीं जा सकेंगे। अपने साथ ब्लैक बॉल प्वॉइंट पेन लेकर जाने की अनुमति होगी। कैलकुलेटर सहित अन्य सामग्री साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- 49.50 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में
- 20 हजार से अधिक अभिभावक भी साथ आएंगे
- 106 केंद्रों में होगी परीक्षा
- 36 सेक्टर में बांटा गया शहर
- 106 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए
पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे, दूसरी पाली की दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक होगी। परीक्षा में 36 सेक्टर और 106 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सिटी बसों को बेहतर तरीके से चलाया जाएगा।
अनूप कुमार, एडीएम सिटी