वोटर स्लिप का हुआ वितरण
डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने बताया कि वर्ष 2017 में जिले में 43.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर निगम में 40.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चुनाव में जिले में 12 ङ्क्षपक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों में पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक व सुरक्षाकर्मी महिलाएं होंगी। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की निगरानी होगी। जरूरत पडऩे पर ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण हो चुका है।


वेबसाइट में देखें अपना नाम
राज्य निर्वाचन आयोग, स्थानीय निकाय की वेबसाइट में मतदाता अपना नाम और बूथ का नाम खोज सकते हैं। इसके लिए अलग से विकल्प दिया गया है। मतदाता सूची में नाम होने पर ही मतदान कर सकेंगे।

कर सकेंगे मतदान
डीएम ने बताया कि शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। अगर मतदाता इससे पूर्व बूथ में प्रवेश कर जाते हैं तो निर्धारित समय के बाद भी मतदान कर सकेंगे। इसके लिए सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

सुबह छह बजे से होगा मॉक पोल
नगर निगम में 1259 बूथ हैं, जिसमें इलेक्ट्रानिक वोङ्क्षटग मशीन (ईवीएम) से मतदान होगा। रिटर्निंग अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजे से निगम के सभी बूथों में मॉक पोल होगा। पीठासीन अधिकारी और विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वोट पड़ेंगे। मतगणना में ऐसे वोट की गिनती नहीं की जाएगी।

अफसरों ने किया निरीक्षण
पोलिंग पार्टियां रवाना होने के दौरान बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंडी समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम सिटी अनूप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन, एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम आदि मौजूद रहे।
-------------------

- सभी मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें। सुरक्षा और कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी हमारी है। शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। दिव्यांगजन को अपने वाहन से बूथ तक ले जाने दिया जाएगा। सामान्य मतदाता भी बूथ से सौ मीटर की दूरी तक अपने वाहन से जा सकते हैं। वोटरों को ढोने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह, पुलिस आयुक्त
----
- मतदाताओं को किसी भी तरीके से लुभाने या फिर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कार्रवाई की जाएगी। मतदान करें और अपने घर में रहें। अफवाह से बचें और दूसरों को इस कार्य को न करने दें। खुद भी मतदान करें और दूसरों को इस कार्य के लिए जागरूक करें।
नवनीत ङ्क्षसह चहल, डीएम
---

---
यह है पोङ्क्षलग पार्टियों की संख्या

निकाय का नाम, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोङ्क्षलग पार्टी
नगर निगम, 27, 95, 1259
नगर पालिका परिषद, 8, 20, 134
नगर पंचायत, 6, 12, 112


फैक्ट फाइल
- 16.40 लाख जिले में कुल मतदाता
- 8.92 लाख पुरुष मतदाता
- 7.57 लाख महिला मतदाता
- 310 कुल वार्ड
- 1515 बूथ जिले में

निगम की स्थिति
- 14.49 लाख नगर निगम में मतदाता
- 7.85 लाख पुरुष मतदाता
- 6.63 लाख महिला मतदाता
- 100 वार्ड हैं
- 1259 बूथ हैं


यह है प्रत्याशियों की संख्या

पद का नाम, प्रत्याशियों की संख्या
मेयर, 10
100 पार्षद, 510
6 नगर पंचायत अध्यक्ष, 45
85 सभासद, 265
5 नगर पालिका परिषद, 33
125 सभासद, 351
-------
-----
----
जिले में
- 16.49 लाख मतदाता
- 8.92 लाख पुरुष मतदाता
- 7.57 लाख महिला मतदाता
- 1214 प्रत्याशी मैदान में हैं
- 41 जोनल मजिस्ट्रेट
- 127 सेक्टर मजिस्ट्रेट
- 1505 बूथ, जिसमें नगर निगम में 1259 बूथ हैं
- 9500 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया
-------
यह है कंट्रोल रूम का नंबर : 0562-2260550, 2978943, 2978944

जिला निर्वाचन कार्यालय का नंबर : 0562-2466918