AGRA (ब्यूरो)। घटना कस्बा कागारौल कस्बे की बताई जा रही है। जहां शनिवार शाम करीब 3 बजे जब तीन साल का मासूम अपने घर के बाहर छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी अचानक से फतेहपुर सीकरी की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मासूम देवराज को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे के पिता बबलू और मां विकलांग हैं। समय की मार ने विकलांग माता-पिता से आखिरी आस को छीन लिया।
परिजनों ने लगा दिया जाम
वहीं दूसरी ओर घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक, परिचालक ट्रक को तेज गति से भगाने की फिराक में था। उसी दौरान थाना पुलिस को सूचना मिली तो थाना पुलिस ने थाने के सामने अनियंत्रित ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। ट्रक के न रुकने पर पुलिस ने पीछा कर ग्रामीणों की सहायता से ट्रक को रुकवा लिया। वहीं बच्चे के परिजन और ग्रामीणों ने शव मैन गेट पर रखकर जाम लगा लिया। इस कारण कागरौल कस्बे में आगरा जगनेर रोड लगभग 1 घंटे तक बाधित रहा। जाम की सूचना पर दो थानों की फोर्स और एसडीएम नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर रास्ते को खुलवाया। ट्रक चालक, परिचालक को पुलिस हिरासत हैं। इसके अलावा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर ट्रक मालिक स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
फतेहपुर सीकरी की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने एक तीन साल के मासूम बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसमें ट्रक चालक और परिचालक को पुलिस हिरासत में ले लिया है। ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नीरज कुमार, एसडीएम, खैरागढ़