आठ जनवरी को उखाड़ा था एटीएम
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया, आठ जनवरी को आधी रात कागारौल कस्बे से स्टेट बैंक का एटीएम मैक्स पिकअप सवार बदमाश उखाड़ ले गए थे। एटीएम में 30 लाख रुपए थे। बदमाशों ने गाड़ी में कैश बाक्स को एटीएम से अलग कर दिया और उसके बचे हुए हिस्से को फतेहपुर सीकरी में सिकरौदा नहर में फेंक गए थे.सीसीटीवी फुटेज से मिले मिले सुराग से पुलिस को वारदात राजस्थान के गिरोह द्वारा अंजाम देने का पता चला। छानबीन में जिला नीमका थाना (राजस्थान) के विष्णु कुमार सैनी, जयपुर के संतोष सैनी और अलवर के नरेश उर्फ दिनेश मीणा का नाम सामने आए। पुलिस ने बुधवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वारदात के बाद वह किरावली रोड, जैंगारा, टीकरी दूरा और सिकरौदा नहर होते हुए नीमका भागे थे। कैश बाक्स को कटर से काटकर उसमें रखे 30 लाख रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने आरोपियों से 3.65 लाख रुपए, एक कार और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। वारदात में शामिल चार अन्य बदमाशों नीमका थाना के चंद्रपाल सैनी, गणेश मीणा, नानता और अलवर के लोकेश की तलाश जारी है।

एक महीने रेकी कर बिना नंबर की गाड़ी से आया था गिरोह

गिरोह ने एटीएम उखाड़कर ले जाने के लिए एक महीने तक रेकी की थी। घटना वाले दिन वह बिना नंबर की गाड़ी से रूपवास नहर के रास्ते सिकरौदा और दूरा गांव होकर कागारौल पहुंचे थे। एटीएम के बाहर गाड़ी को खड़ा कर सीसीटीवी के तार काट दिए। इसी बीच एक एंबुलेंस आ गई, जिसके चलते उन्हें वहां से हटना पड़ा। दोबारा लौटकर आए और एटीएम को जंजीर से बांध गाड़ी से खींचा तो वह उखड़ गया।