आगरा(ब्यूरो)। जिला प्रशासन सरकार की मंशा के अनुरुप इस बार बोर्ड एग्जाम को लेकर नकल विहीन बोर्ड एग्जाम कराने के निर्देश दिए हैं। एसटीएफ द्वारा एग्जाम की निगरानी की जा रही है, वहीं नकल करवाने वालों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी शिक्षा माफिया एग्जाम में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। फतेहाबाद कस्बा में गुरुवार को जनता इंटर कॉलेज में बनवारी लाल हायर सेकेंडरी स्कूल से तीन सॉल्वर को अरेस्ट किया गया, जो परीक्षार्थी के स्थान पर एग्जाम दे रहे थे। गांव का नाम, पिता का नाम नहीं बताने पर पूरा मामला खुल गया।
संदिग्ध लगने पर की चेंकिंग
गुरुवार सुबह हिन्दी की हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम में परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर जनता इंटर कॉलेज में एग्जाम दे रहे थे। तीन सॉल्वर्स को कॉलेज स्टाफ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए तीनों सॉल्वर जनता इंटर कॉलेज में बनबारी लाल हायर सेकेंडरी स्कूल सबले का पुरा निबोहरा के परीक्षार्थियों का बोर्ड एग्जाम का सेंटर पड़ा है। सुबह हिंदी के पेपर में चेकिंग के दौरान कॉलेज स्टाफ को संदिग्ध नजर आए, ऐसे में कॉलेज प्रबंधक ने मामले को गंभीरता से लिया।
इस तरह गिरफ्त में आए सॉल्वर
कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा सॉल्वर्स को फर्जी आधार कार्ड और दूसरे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों पर लगे फोटो सत्यापन कर मुहैया कराए गए थे, बच्चे के पिता का नाम भी बता दिया गया था, लेकिन गांव का नाम और परिजनों के नाम नहीं बताने पर सॉल्वर्स को पकड़ लिया गया।
आधार कार्ड से प्रवेश पत्र किए क्रॉस चैक
सुबह की पाली में हिन्दी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा आठ बजे से शुरू हो गई थी। कॉलेज की टीम द्वारा आधार कार्ड और प्रवेश पत्र से मिलान के साथ साथ क्रॉस चैङ्क्षकग कर रहे थे। बृजमोहन रोल नंबर 1230066785 के स्थान पर मनोज पुत्र उम्मेदङ्क्षसह निवासी कांकरपुरा निबोहरा कक्ष चार में परीक्षा दे रहा था। प्रवेश पत्र में फोटो खराब होने पर शक हुआ। शक होने पर पूछताछ की गई। जहां मनोज जवाब नहीं दे सका। क्लास तीन में रोल नंबर 1230066776 अनूप तोमर के स्थान पर कोमल ङ्क्षसह पुत्र धाराजीत निवासी समंसपुरा निबोहरा तथा क्लास रूम 14 में रोल नंबर 1230066884 ताजुद्दीन के स्थान पर वीरेंद्र पुत्र रघुवीर निवासी लालपुरा निबोहरा देते हुए मिले। जिन्हें कॉलेज प्रबंधन टीम द्वारा पुलिस को सौप दिया गया।
कॉलेज प्राचार्य ने तय की रकम
जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ। शिवकुमार ङ्क्षसह द्वारा थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। तीन हजार रुपए प्रति विषय परीक्षा देते सॉल्वर पकड़े गए। तीनों सॉल्वर्स ने बताया कि एक विषय की परीक्षा देने पर तीन हजार रुपए उनको कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा तय किया गया है।
फर्जी तरीके से बनवाए आधार कार्ड
पकड़े गए सॉल्वर ने बताया कि उनको तो हमारा लगा फोटो आधार कार्ड में लगा हुआ और प्रवेश पत्र कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए हैं। साथ ही जिन परीक्षार्थियों को पेपर देना है उसके पिता का नाम बताया गया था। इस तरह सॉल्वर्स को पहले से ही तैयार किया जाता था जिससे एग्जाम के दौरान किसी प्रकार की कोई चूक न हो जाए।
नकल विहीन एग्जाम कराने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, फतेहाबाद में तीन सॉल्वर्स को अरेस्ट किया गया है, उनके खिलाफ कॉलेज प्रबंधक द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मनोज कुमार, डीआईओएस