आगरा। कई दिनों से तनाव की स्थितियां रुनकता के व्यापारी मोहल्ले में पिछले कई दिनों से तनाव के हालात बने हैं, 11 अप्रैल को क्षेत्र के साजिद पर एक युवती को अपहरण करने का आरोप है, ऐसे में बुधवार शाम को छात्रा को बरामद कर लिया गया लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। इस पर भीड़ ने आरोपी के तीन घरों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद हालात गंभीर हो गए। समय रहते पुलिस फोर्स ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया, इसके बाद शनिवार को कुछ हद तक हालात सामान्य नजर आए।
अधिकतर दुकानों में लटके ताले
रुनकता क्षेत्र में शुक्रवार को आगजनी और तोडफ़ोड़ की घटना के बाद पुलिस फोर्स को क्षेत्र में तैनात किया गया है, शनिवार को बाजार के हालात कुछ हद तक सामान्य रहे, हाइवे के सर्विस रोड से लेकर व्यापारी मोहल्ले तक अधिकतर दुकानों में ताले लटके मिले, जबकि कुछ दुकानेें खुली रहीं। ऐसे में रोजाना खाने पीने की वस्तुओं को खरीदने के लिए लोग घरों से बेरोकटोक आते जाते नजर आए। सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैद नजर आए।
घरों में चला बैठक का दौर
घटना के बाद रमजान के लिहाज से लोग नमाज के बाद अपने घरों में ही रहे। आगजनी की घटना को लेकर लोगों को आसपास के घरों में आवागमन लगा रहा। इस दौरान अधिकतर लोग एक दूसरे के घरों में ही घटना को लेकर चर्चा करते रहे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते नजर आए।
शुक्रवार को पंचायत के बाद अचानक भीड़ जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रही थी, उनके हाथों में हथियार भी थे, ऐसे में दहशत के चलते हम सभी अपने घरों में कैद हो गए।
हाजी अब्दुल वाली, स्थानीय निवासी