आगरा(ब्यूरो) । अजीत नगर गेट स्थित सुमन बिहार कॉलोनी में इंजीनियर संदीप राय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं, पिछले दिनों वे अपने परिवार के साथ दिल्ली गए थे, इसी बीच बीती रात चोरों ने उनके घर पर धाबा बोल दिया। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा, घर के सभी कमरों को खंगाला, इसके बाद अलमारी और डबल बैड को तोड़ दिया।

ज्वैलरी के साथ समेटा घरेलू सामान
पुलिस अंदाजा लगा रही है कि एयर फोर्स की बाउंड्री से सटी कॉलोनी में चोर बड़ा वाहन लेकर कैसे आ सकते हैं, क्योंकि घर में रखा टीवी, फ्रिज के साथ पकड़े भी गायब हैं, यहां तक की स्कूल जाने की बच्चों की ड्रैस भी चोर ले गए हैं। ऐसे में चोर वारदात के बाद कहां से बाहर निकले, ये सीसीटीवी फुटेज में चेक किया जा रहा है।


आवास-विकास में लाखों की चोरी
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर छह में चोरों ने लाखों की वारदात को अंजाम दिया। चोर वहां से घरेलू सामान के साथ ज्वैलरी भी समेट कर ले गए। मकान नंबर 6 सी, 666 में रहने वाले अंशू भटनागर ने बताया कि 27 जनवरी शाम साढ़े चार बजे यमुना नगर हरियाणा शादी में गए थे, सुबह करीब 9 बजे जब वे घर लौटे तो देखा उनके मैन गेट का ताला टूटा है, कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी में रखे सोना, चांदी के लाखों के जेवर चुरा ले गए। पीडि़त ने इस संबंध में थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी है।