आगरा/ मलपुरा(ब्यूरो)। जानकारी के अनुसार कस्बा ककुआ निवासी देवेंद्र अग्रवाल की कस्बा में ही ग्वालियर हाईवे के किनारे हार्डवेयर की दुकान है। देवेंद्र अग्रवाल जब सुबह घूमने के लिए खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने केवल का एक बंडल अपनी दुकान के पीछे खाली जमीन पर पड़ा देखा। यह देख उन्होंने दुकान की तरफ देखा तो दुकान में पीछे से दीवार तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
कंट्रोल रूम पर जानकारी दी
सारा सामान बिखरा देख व्यापारी देवेंद्र अग्रवाल को चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम पर जानकारी दी.सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। व्यापारी देवेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि उनके यहां से लगभग 4 से 5 लाख रुपए का कीमती सामान चोरी हुआ है। व्यापारी ने बताया है कि अभी लगभग 5 महीने पहले ही दुकान खोली है इससे पहले चोरी की घटना ने एक व्यापारी को काफी नुकसान मैं पहुंचा दिया है। सूचना पर पहुंची थाना मलपुरा पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
महिला से छीना पर्स
मलपुरा। आगरा ग्वालियर हाईवे स्थित रोहता नहर चौराहे से मलपुरा की तरफ जाने वाले बाईपास पर महिला से बाइक सवार बदमाश पर्स लेकर भाग गए। महिला ने स्थानीय लोगों से गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। काफी समय बाद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। मौके पर थाना सदर और मलपुरा पुलिस फोर्स पहुंच गई जहां महिला से पूछताछ की गई तो महिला ने बताया कि वह थाना सदर क्षेत्र के गोपालपुरा की रहने वाली है। उसका नाम निशा और पति का नाम भरत सिंह है। वह मयूरी रिक्शा में बैठकर मलपुरा जा रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया और मौके से भाग निकले। पर्स लूटकर बदमाश मलपुरा की तरफ फरार हो गए। दोनों थाना क्षेत्र का बॉर्डर था। मलपुरा और सदर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां महिला से पूछताछ की गई तो वहीं महिला ने परिजनों के साथ मिलकर थाना सदर में तहरीर दी है। निशा ने बताया कि उसके पास में एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एटीएम कार्ड सहित जरूरी कागजात थे।
जिन्हें बदमाश लेकर फरार हो गए हैं।