आगरा(ब्यूरो)। पुलिस ऐसे लोगों की भी तलाश कर रही है, जो चोरी का माल खरीदते थे। उनके पास से तीन बाइक और चोरी के ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं।
सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस
थाना जैतपुर क्षेत्रान्तर्गत कमतरी रेलवे क्रासिंग पुल के नीचे बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी। एक सूचना के अनुसार वाहनों की चोरी करने वाला गिरोह, चोरी के मोटर साइकिल व ट्रैक्टर को कमतरी रोड़ यमुना नदी के जंगल से होते हुए, बेचने की फिराक में जा रहे है, इनके पास अवैध असलाह व कारतूस भी है, यदि आप लोग जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है।
पुलिस को देख बदमाशों ने लिया यूटर्न
पुलिस ने सूचना के आधार पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद बाह की तरफ से कुछ वाहन आते नजर आए, पुलिस ने वाहन चालकों से रुकने का इशारा किया गया। लेकिन शातिरों ने पुलिस को देख यूटर्न ले लिया। यह देख पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी राहुल को दबोच लिया। उससे पूछताछ के बाद तीन ट्रैक्टर बरामद किए हैं। अंकुश यादव के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद किए। पकड़े गए सभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास हैं। अंकुश यादव ने आसपास के युवाओं को जोड़कर गैंग तैयार किया, जिससे वे अपने शौक पूरा करते थे।
शातिर बाइक से हटा देते थे असली नंबर
पुलिस की गिरफ्त में आए शातिरों ने अपना नाम अंकुश यादव, रिषभ, राहुल, छोटू उर्फ दीपक बताया गया। शातिरों ने बताया कि वे चोरी के वाहनों से असली नंबर प्लेट हटा दिया करते थे, जबकि नकली नंबर प्लेट से वे दूसरी वारदात को अंजाम देते थे। शातिर चोर ये सब वाहनों की पहचान न हो सके, इसलिए नंबर प्लेट को घिस दिया करते थे। शातिरों ने पुलिस को अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी दी।
जंगल में था वाहनों का अड्डा
शातिर वाहन चोरों ने जंगल में ठिकाना बनाया था, वे चोरी के वाहनों को जंगल में रखते थे, जहां से नंबर प्लेट और चेस नंबर चेंज करने के बाद वे वाहनों को जंगल के रास्ते गांव देहात के इलाकों में बिना कागज के बेच दिया करते थे। पुलिस ने जंगल से वाहनों के पार्ट और नंबर प्लेट भी बरामद की है।
केस1
-जैतपुर के बाहर पेट्रोल पंप के पास बनी कॉलोनी से ट्रैक्टर महिन्द्रा चोरी किया था। ट्रैक्टर महिन्द्रा की चोरी के संबंध में थाना जैतपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
केस2
-डेढ़ महीने पहले संगम बिहार, नई दिल्ली से चोरी की थी, एक पल्सर मोटर साइकिल चोरी की, इस संबंध में थाना नई दिल्ली थाना संगम बिहार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
केस3
-9 महीने पहले, बदरपुर बोर्ड नई दिल्ली से चोरी की थी, बरामद बुलेट मोटरसाइकिल के चैसिस व इंजन नम्बर बदल कर बेची गई थी। वाहन स्वामी को जानकारी दी गई।
केस4
-बरामद स्पलेंडर मोटरसाइकिल तीन महीने पहले संगम बिहार नई दिल्ली से चोरी की थी। इसके मालिक को भी जानकारी दी गई है।
केस5
-एक बाइक दिल्ली से चोरी की थी। बरामद स्पलेंडर मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में नई दिल्ली
थाना संगम बिहार में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शातिर चोरों से अवैध असलाह के साथ कारतूस भी मिले हैं। उनकी निशानदेही पर चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं। उनके खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमेश मीणा, अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी