515 बूथ अतिसंवेदनशील
जिला प्रशासन निकाय चुनावों की तैयारी में लगा है। नगर निगम में 515 बूथ अतिसंवेदनशील है। इनको लेकर जिला प्रशासन अभी से सजग हो गया है। अतिसंवेदनशील बूथों पर व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है। इससे निकाय चुनाव के दौरान कोई दिक्कत पैदा न हो।
रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नगर निगम में कुल 1263 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा प्रबंधों को अंतिम रूप देने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इससे निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। इसमें 349 बूथ संवेदनशील श्रेणी में हैं।
संवेदनशील बूथों की लिस्ट हो रही तैयार
डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल के आदेश पर जिले के 1519 बूथों में से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील की सूची तैयार की गई है। इन्हें पिछले वर्षों में चुनाव के दौरान हुईं घटनाओं के आधार पर चुना गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 572 अतिसंवेदनशील और 423 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं।
फैक्ट फिगर
-1519 जिले में अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील
- 572 बूथ जिले में अतिसंवेदनशील
- 423 बूथ जिले में संवेदनशील
- 1263 बूथ नगर निगम में
- 515 बूथ नगर निगम मेें अतिसंवेदनशील
- 349 बूथ नगर निगम में संवेदनशील
यह है बूथों की स्थिति
निकाय, कुल बूथ, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील
- नगर निगम, 1263, 349, 515
- नगर पालिका परिषद अछनेरा, 25, 3, 4
- नगर पालिका परिषद एत्मादपुर, 27, 2, 5
- नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी, 30, 21, 1
- नगर पालिका परिषद बाह, 25, 0, 0
- नगर पालिका परिषद शमसाबाद, 27, 7, 6
- नगर पंचायत किरावली, 23, 3, 8
- नगर पंचायत खेरागढ़, 23, 10, 13
- नगर पंचायत जगनेर, 12, 6, 6
- नगर पंचायत दयालबाग, 10, 10, 0
- नगर पंचायत फतेहाबाद, 26, 2, 14
- नगर पंचायत पिनाहट, 18, 0, 0
- नगर पंचायत स्वामीबाग, 10, 10, 0