आगरा(ब्यूरो)। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने पूरे क्षेत्र का गुरुवार को निरीक्षण किया। सड़क के बीच डिवाइडर बनाकर ट्रैफिक में आ रही मुश्किल का समाधान कराया जाएगा। सड़क किनारे पर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। अधिकांश दुकानदारों ने दुकानें के बाहर समान रख रखा है। काउंटर बाहर लगाकर आठ से 10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है।
दुकानों के बाहर न रखें सामान
अगर ऐसा हुआ तो सीधे चालान कराकर सामान जब्त किया जाएगा। सभी बिजली के खंभे हटवा दिए गए हैं। डिवाइडर के बीच में जाली लगाई जा रही है, जिस पर लाइटें लगाई जाएंगी। नगरायुक्त ने कहा कि इससे एमजी रोड का लोड भी घटेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि मोतीकुंज समेत सभी स्थानों से डलावघर हटाए जाएं। मदिया कटरा पर जलभराव की समस्या रहती है। इसे दूर करने के लिए नाला चौड़ा किया जाएगा। नाले का ढलान इस तरह से किया जाए कि बारिश में पानी न भरे। इस दौरान अपर नगरायुक्त एसपी यादव, अधिशासी अभियंता आरके ङ्क्षसह, पार्षद शरद चौहान और अमित ङ्क्षसह, विक्रांत ङ्क्षसह, टोरंट पावर के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
सफाई व्यवस्था का भी लिया जायजा
नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। न्यू आगरा स्थित शौचालय पर पानी की व्यवस्था एवं सफाई की व्यवस्था सही न पाए जाने पर नाराजगी जताई। अपर नगर आयुक्त को रखरखाव कर रही संस्था पर जुर्माना लगा कर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कमला नगर क्षेत्र में सीएंडडी वेस्ट एवं बिना ग्रीन नेट लगाए बन रही इमारतों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कमला नगर स्थित डलावघरों को खत्म करने के विषय पर चर्चा की। डलावघरों के स्थान पर सेल्फी प्वॉइंट या बैठने की व्यवस्था या चित्रकारी करने जैसे सुझाव दिए गए।
बड़ी परेशानी होगी दूर
्रलोहामंडी से मदिया कटरा तक अगर सड़क के बीच में डिवाइडर बन जाता है तो जाम की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी। दिल्ली गेट और वजीरपुरा में कई स्कूल्स हैं। जिनके हजारों बच्चे मदिया कटरा-लोहामंडी रोड से गुजरते हैं। इसमें सैकड़ों स्कूली वाहन हैं। स्कूल की छुट्टी के समय तो यहां भीषण जाम की स्थिति बन जाती है। जाम के डर से लोग यहां से निकलने से भी दूरी बना लेते हैं। लंबा घूमकर वह एमजी रोड से जाना पसंद करते हैं। डिवाइडर बनने से यहां जाम से राहत मिलती है तो इसका फायदा स्कूली बच्चों के साथ अन्य शहरवासियों को भी मिलेगा।
लोहामंडी-मदिया कटरा रोड पर डिवाइडर का निर्माण कराने के साथ सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इससे मार्ग पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली हैं, उन्हें दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त