-बुजुर्गों की बात---
हर वोट होता है जरूरी
सदर भट्टी निवासी 109 वर्षीय इमामुद्दीन का कहना है कि पहले लोकसभा चुनाव में जब वे मतदान करने गए थे तो लगभग दो घंटे तक लाइन में लगना पड़ा था। कई लोग तो लंबी लाइन देखकर हट गए थे। वोट का महत्व समझते हुए वे डटे रहे। वोट डालने के बाद जो खुशी मिली, उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। वह प्रत्येक मतदाता को भी मतदान के लिए जागरूक करते हैं। उनका कहना है कि यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और इससे वे मुह नहीं चुरा सकते।

एक बार रोका गया फिर भी किया मतदान
चंदसोरा, खेरागढ़ निवासी 101 वर्षीय मि_न दास गर्ग बताते हैं कि पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करने गए तो रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोककर पूछा कि किसे वोट देने जा रहे हो। न बताने पर 20 मिनट तक रोके रखा। बाद में पुलिस के आने पर बूथ पर पहुंचे और मतदान किया। 2012 विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व तबीयत खराब होने के बावजूद मतदान कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया था। वह कहते हैं कि यह लोकतंत्र के प्रति मेरा दायित्व है।

---युवाओं की बात---
सोच समझकर दूंगा वोट
बाह कस्बा निवासी सत्यम शर्मा का कहना है कि छह माह पूर्व विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल हुआ है। मतदाता कार्ड भी बनकर मिल गया है। लोकसभा चुनाव-2024 में सोच-समझकर वोट करूंगा। जो देश और युवा हित की बात करेगा और जिसका विजन स्पष्ट होगा, उसी को मेरा मत जाएगा। उनके कई और दोस्तों का नाम भी मतदाता सूची में शामिल हुआ है। खुद वोट देने के साथ दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करूंगा।

मतदान के प्रति उत्साहित हूं
शमसाबाद कस्बा निवासी उत्कर्ष अग्रवाल का कहना है कि परिवार के सदस्यों के साथ कई बार बूथ तक गया हूं। अब लोकसभा चुनाव-2024 में पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा। अभी तक ईवीएम पर मतदान कैसे होता है, इसके बारे में सुना था। अब स्वयं मतदान करूंगा, यह सोचकर ही उत्साहित हूं। वोट किसे दूंगा, यह एजेंडा आने के बाद ही तय होगा, लेकिन खुद मतदान करने जाऊंगा और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करूंगा।

सूरसदन में होगा कार्यक्रम: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में दोपहर एक बजे से कार्यक्रम होगा। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में शपथ ग्रहण भी कराई जाएगी। सूरसदन में एक बुजुर्ग, एक दिव्यांग व ट्रांसजेंडर मतदाता को भी सम्मानित किया जाएगा। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम Óवोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हमÓ रहेगी।

--- मतदाता सूची के आंकड़े---
विधानसभाक्षेत्र-18-19, 20-29, 30-39, 40-49, 50-59, 60-69, 70-79, 80-89, 90-99, 100 प्लस
एत्मादपुर-4129, 97905, 122332, 100811, 66767, 36315, 15306, 4417, 662, 76
आगरा कैंट-2644, 79299, 140004, 97602, 75390, 44236, 20440, 6073, 1053, 221
आगरा दक्षिण-1875, 59353, 101281, 76735, 61579, 38359, 18781, 5855, 1179, 149
आगरा उत्तर-2834, 67620, 114811, 92354, 76140, 48580, 24444, 7542, 1366, 156
आगरा ग्रामीण-2632, 84802, 125591, 91311, 65820, 36934, 17183, 4787, 820, 91
फतेहपुरसीकरी-4052, 88259, 97336, 75105, 49693, 27337, 12133, 3255, 426, 25
खेरागढ़-3427, 70508, 89805, 71940, 47427, 27004, 12390, 3628, 546, 36
फतेहाबाद-3045, 76515, 8285, 69314, 44160, 25603, 11521, 3243, 530, 49
बाह-4115, 64949, 89206, 77888, 49216, 28245, 14055, 3770, 545, 66
कुल-28753, 689210, 962651, 753060, 536192, 312613, 146253, 42570, 7127, 869