- राजपुर चुंगी में रिटायर्ड वाइस प्रिंसिपल के मकान को बनाया निशाना
- अलमारी तोड़ कर लाखों के जेवर, नकदी पर किया हाथ साफ
आगरा। थाना सदर के राजपुर चुंगी में चोरों ने रिटायर्ड वाइस प्रिंसिपल का घर साफ कर दिया। परिवार घर में सो रहा था। चोर कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद कर गए। पीडि़त ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़त के अनुसार चोर करीब सात लाख रुपये का माल बटोर ले गए।
घर में खोला हुआ है स्कूल
गुरु गोविंद नगर, राजपुर चुंगी निवासी सागर सिंह यादव हुबलाल इंटर कॉलेज से वाइस प्रिंसिपल के पद से रिटायर्ड हैं। घर में पत्नी मिथलेष व छोटी बेटी शिवांगी के साथ रहते हैं। शिवांगी बीएचएमएस कर रही है, जबकि बड़ी बेटी शैलजा की डेढ़ वर्ष पहले शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी ज्वैलरी मायके में ही रखी हुई थी। रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने घर में एवीएम पब्लिक स्कूल शुरू कर दिया।
दूसरे कमरे का लॉक टूटा मिला
सागर सिंह यादव ने बताया बुधवार रात साढ़े 12 बजे तक बेटी शिवांगी कमरे में पढ़ाई कर रही थी। वह और पत्नी दूसरे कमरे में थे। गुरुवार सुबह चार बजे जब पत्नी उठी, तो दरवाजा बाहर से बंद था। कमरे का दूसरा दरवाजा खुला हुआ था। परिवार वहां से बाहर आया। दूसरे कमरे का लॉक टूटा मिला। अंदर पहुंचे तो होश उड़ गए। अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। सारा सामान बाहर बैड पर बिखरा पड़ा था। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
इतना सामान कर ले गए चोरी
पीडि़त के मुताबिक चोर दो सोने के हार, दो चेन पेंडल लगी हुई, 14 अंगूठी व 54 हजार नकदी के अलावा एक बैग जिसमें एटीएम, पासबुक आदि महत्वपूर्ण सामान ले गए। पीडि़त के मुताबिक चोर करीब सात लाख के माल पर हाथ साफ कर गए। बराबर से खाली प्लॉट है। आशंका है कि चोरों ने वहीं से घर में एंट्री की।