आगरा(ब्यूरो) । होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के दोबारा आने की आशंका के बीच में टूरिस्ट बुकिंग कैंसिल कर रहे हैैं। कारोबारी भी अब थोड़ा संभलकर चल रहे हैैं। लेकिन कारोबारियों में इसके बावजूद उम्मीद है कि कोरोना भारत में तेजी से नहीं आएगा और कारोबार में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

इस साल थी काफी उम्मीद
टूरिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि तीन साल से टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह से फ्लॉप थी। इस बार भारतीय टूरिस्ट खूब घूम रहे हैैं। ऐसे में ताजनगरी में भी टूरिस्ट की संख्या में इजाफा हुआ। इससे कारोबारियों का उत्साह बढ़ा। इसके साथ ही विदेशी टूरिस्ट ने भी ताजमहल देखने में इंटरेस्ट दिखाया। इस कारण आगरा में टूरिज्म का माहौल बनने लगा था। कारोबारी भी उत्साह में टूरिस्ट के लिए पैसे खर्च कर रहे थे और होटल व रेस्टोरेंट्स में इंवेस्ट कर रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस के दोबारा आने की आशंका को देखते हुए अब कारोबारियों ने अपना हाथ रोक लिया है।

अभी भी उम्मीद बरकरार
टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रेसिडेंट संदीप अरोड़ा ने बताया कि अक्टूबर से टूरिज्म का सीजन शुरू हो जाता है। यह मार्च तक चलता है। आगरा में इस बार अक्टूबर से ही कारोबार को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था लेकिन अभी दोबारा कोरोना आने से थोड़ी संशय की स्थिति है। 20 से 25 परसेंट बुकिंग कैंसिल भी हुई हैैं। लेकिन कारोबारियों में उम्मीद बरकरार है।

30 हजार टूरिस्ट डेली देख रहे हैं ताज
425 रजिस्टर्ड होटल हैैं आगरा में
100 होम स्टे हैैं आगरा में
350 बिना रजिस्टर्ड होटल हैैं आगरा में
05 लाख लोगों को मिलता है रोजगार


कोविड गाइडलाइन का हो पालन
ताजनगरी में कोरोना वायरस की रोकथाम को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने होटलों के साथ मीटिंग कर कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए कहा है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश चौहान ने बताया कि चीफ मेडिकल ऑफिसर ने हमें मीटिंग में मास्क को 100 परसेंट लागू करने, मास्क सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैैं। इसके साथ ही बाहर से आने वाले टूरिस्ट का डाटा भी विभाग को देने के निर्देश दिए हैैं। इनका अनुपालन होटलों द्वारा किया जा रहा है।


इस बार अच्छा कारोबार हो रहा था। टूरिस्ट आ रहे थे। हमें उम्मीद थी कि इस बार हमारे कारोबार फिर से पटरी पर आ जाएंगे। अभी कारोबार थम गया है।
- राकेश चौहान, प्रेसिडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

इस बार टूरिस्ट का फ्लो बढ़ा है। विदेशी टूरिस्ट भी आया है। कोरोना के दोबारा आने की खबर से कारोबार ने ब्रेक लिया है लेकिन कारोबारी हिम्मत रखे हुए हैैं।
- प्रहलाद अग्रवाल, प्रेसिडेंट टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन

अच्छे कारोबार को देखते हुए कारोबारी अपने व्यापार में इंवेस्ट कर रहे थे। अभी कोरोना के दोबारा आने की खबर सुन कारोबारियों ने अपने हाथ रोक लिए हैैं।
- संदीप अरोड़ा, प्रेसिडेंट, टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन