आगरा। शुभारंभ फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद हरद्वार दुबे, डीएम प्रभु एन सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार, एसपी ट्रैफिक, एसोसिएशन की संस्थापक डॉ। रंजना बंसल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। देश की 75 उपलब्धियों से परिचय कराती 75 गाडिय़ां और हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगाते सैकड़ों बच्चे रैली में शामिल हुए। जहां जहां से रैली गुजरी शहरवासी भी भारत माता के उद्घोष के साथ शामिल हो लिए। पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में रुचि चतुर्वेदी ने काव्य पाठ व संचालन सुशील सरित, तरुण रावत ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गायत्री पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, राम मोहन कपूर, अशोक चौबे, आशुतोष बंसल, तनय रमेश अग्रवाल, अंशुल मौजूद रहे।

भगत सिंह को फांसी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
रैली में अमर ज्योति, भगत सिंह, रामप्रसाद विस्मिल, राज गुरु को फांसी और भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से जूझते सुभाषचंद्र बोस, चंद्र शेखर आजाद की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। सेंट एंड्रूज, गायत्री पब्लिक स्कूल व आगरा पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने 9 बसों में सवार होकर रैली में भाग लिया।