हर दो महीने में बिलिंग
शहर में करीब 74 हजार घरों में पीएनजी कनेक्शन हैं। यहां पाइपलाइन के द्वारा गैस की सप्लाई की जाती है। कंपनी ग्रीन गैस लिमिटेड लिमिटेड की ओर से हर दो महीने में बिलिंग की जाती है। लेकि न कई कस्टमर कई महीनों का बिल पेंडिंग होने के बाद भी जमा नहीं करते हैं। इसके चलते कंपनी पर संसाधन जुटाने का दबाव बनता है। अब कंपनी ने बकाया वसूली के लिए रिकवरी टीम की तैनाती की है। टीम की ओर ऐसे कस्टमर्स की लिस्ट तैयार की जा रही है, जो पीएनजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पिछले काफी समय से बिल जमा नहीं कराया है। साथ ही टीम की ओर से बकाया राशि के पेमेंट के लिए फोन पर संपर्क किया जा रहा है। अगर तय समय में भी बिल जमा नहीं कराया गया तो कंपनी की ओर से कनेक्शन काटे जाएंगे।


बिल समस्या के लिए यहां करें संपर्क
- 6389205053
- ष्ह्वह्यह्लशद्वद्गह्म्ष्ड्डह्म्द्ग.ड्डद्दह्म्ड्डञ्चद्दद्दद्यशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.ठ्ठद्गह्ल

इन ऑप्शन से कर सकते हैं पेमेंट
- 222.द्दद्दद्यद्गठ्ठद्दड्डद्दद्ग.ष्शद्व
- जीजीएल कस्टमर एप
- यूपीआई (भीम एप, पेटीएम, फोनपे, गूूगल पे आदि)

मौजूदा पीएनजी कस्टमर

74000

नए जोडऩे का टारगेट
25000


ग्रीन गैस लिमिटेड के सभी पीएनजी उपभोक्ता समय से बिल जमा करें। साथ ही जिनका भी बिल बकाया है, वह जमा करा दें। रिकवरी टीम की ओर से बकायेदारों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। अगर फिर भी बिल नहीं जमा कराया गया तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
विनय भारद्वाज, मीडिया को-ऑर्डिनेटर, ग्रीन गैस लिमिटेड