आगरा(ब्यूरो)। शहर की बल्केश्वर कॉलोनी में बलदेव धर्मशाला के पास रहने वाले करीब 24 परिवारों को इस बारिश ने घर में ही कैद कर दिया। छोटी नाली और गहराई में घर होने के चलते हर बार बारिश में इनके घर के सामने पानी भर जाता है। इस कारण इनको घर से निकलने में भी दिक्कत होती है।
दरवाजों के बाहर दो-दो फीट लगवा चुके हैं दीवार
बल्केश्वर कॉलोनी के निवासी लोगों ने घरों के बाहर करीब दो-दो फीट ऊंची दीवार तक लगा ली हैं ताकि बारिश के दौरान उनके घरों में गंदा पानी न घुसे। यहां नालियां चोक हो जाती हैं जिसकी वजह से सारा पानी घर के अंदर जाता है। लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने घर के सामने जो सड़क बनवाई है उसमें लापरवाही बरती है। इस कारण बारिश का सारा पानी उनके घर में घुस जाता है। कई बार इस बारे में अधिकारियों को बताया, प्रदर्शन किए, ज्ञापन दिए और जनप्रतिनिधियों से भी मिले लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया।
नाली का सारा पानी लोगों के घर में घुस जाता है
बल्केश्वर चौराहे से बल्केश्वर महादेव मंदिर की तरफ चलने पर रास्ते में सड़क किनारे बलदेव धर्मशाला के पास बल्केश्वर कॉलोनी में 105 ब्लॉक से 106 ब्लॉक तक करीब 24 मकान मौजूद हैं। इन मकानों में 200 से 250 लोग निवास करते हैं। कुछ समय पहले इनके घरों के सामने नगर निगम द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया गया था। इसमें लापरवाही बरतने के चलते जब भी बारिश होती है तो बारिश और नाली का सारा पानी लोगों के घर में घुस जाता है।
घर के बाहर छोटी-छोटी नालियां
क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सड़क का जो ढाल दिया गया है। वह गलत है। यही कारण है सारा पानी उनके घरों में घुसता है। घर के बाहर छोटी-छोटी नालियां है, जबकि सड़क बनते समय नगर निगम को शिकायत देकर कहा गया था कि नालियों को बड़ा किया जाना चाहिए। लेकिन किसी भी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की और हर साल बारिश में यहां नारकीय हालात हो जाते हैं। क्षेत्रीय निवासी शिवकांत गुप्ता ने बताया कि बारिश और नाली का गंदा पानी उनके घर में न प्रवेश करें इसके लिए मुख्य द्वार से पहले ही करीब 2 फीट की एक बाउंड्री बना दी है। इससे पानी रुक जाता है, लेकिन अगर बारिश ज्यादा हो तो इस बाउंड्री से ऊपर पानी निकल जाता है और घरों में घुसता है। जिससे घर में बदबू, गंदगी और बीमारी फैलने का खतरा रहता है। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
मात्र आधा घंटे की बारिश ने किया घरों में कैद
वहीं बल्केश्वर कॉलोनी के रहने वाले कन्हैया लाल ने बताया कि स्थिति आपके सामने है मात्र आधा घंटे की बारिश में हालात ऐसे हैं कि घर से बाहर नहीं निकल पा रहे। दरवाजे से सड़क तक पूरी तरह रास्ता पानी से चोक हो चुका है। जब तक यह पानी आगे नहीं निकलेगा तब तक हम यहां से निकल भी नहीं सकते।
नाला सफाई न हने से लोग परेशान
सिकंदरा क्षेत्र के केके नगर स्थित पीपी नगर के लोग बारिश के दिनों में खासा परेशान रहïते हïैं। दरअसल केके नगर का पूरा पानी एक नाले से हïोकर पीपी नगर के पीछे जाता हïै। नाले की सफाई समय से नहीं की गई, इस कारण नाला ओवर फ्लो हो गया। नाले का गंदा पानी पीपी नगर के अंदर भर गया। पॉश कॉलोनी हïोने के बावजूद कॉलोनी के नारकीय हïालात हïंै। इस समस्या की शिकायत कई बार स्थानीय पार्षद और नगर निगम अधिकारियों से की जा चुकी हïै लेकिन समस्या का कोई समाधान नहïीं हुआ है। गुरुवार को मात्र आधा घंटे की बारिश में कॉलोनी का बुरा हïाल हïो गया। गंदा पानी से आती बदबू के कारण लोग परेशान हैं। कालोनी के राधाचरन सिसौदिया, अशोक कुमार, आरके शर्मा, राजकुमारी समेत अन्य लोगों ने रोष जताया। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गुरुवार को शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कैलाशपुरी मार्ग, भावना प्लाजा, अब्बू लाला की दरगाह, लंगड़े की चौकी, काजी पाड़ा नाला, महावीर नाला, फतेहाबाद रोड, बिजली घर चौराहे का निरीक्षण किया। अधिकारियों को दिए निर्देश दिए कि कहीं भी जलभराव न होने दिया जाए। कहीं से शिकायत मिलती है तो वहां तुरंत जलनिकासी की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल भारती मौजूद रहे।