(ब्यूरो) ।
मामलाएक
27 मई हत्या 2021
महिला के सिर गंभीर चोट के निशान
सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंसल कोर्टयार्ड के पास जंगल में एक युवती की शव बरामद किया गया। युवती की हत्या के बाद उसके सिर पर रॉड से प्रहार किए गए थे। वहीं पहचान छुपाने की नीयत से शव को जलाने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने बोरे में बंद शव की जानकारी पुलिस को दी थी। अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं की गई है। पुलिस ने पहचान उजागर करने के लिए डीएनए का सैंपल लिया है, चेहरे का स्केच भी बनाया गया था, जिससे पहचान कराई जा सके। पुलिस टीम ने आसपास के जिलों में युवती के बारे में जानकारी हासिल की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।


मामलादो
30 मई हत्या 2021
जंगल में बोरे में बंद कर फेंका शव
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के झरना नाले में एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। शव को चादर में लपेटकर फेंका गया था। उसके हाथ-पैर बांधे गए थे। चादर को भी तार से बांधा गया था। मृतका जींस और टी-शर्ट पहने हुए थी। उसके हाथ में स्टील का कड़ा था। थाना प्रभारी एत्मादुपर ने बताया कि एक्सप्रेस-वे से युवती को फेंका गया होगा ताकि शिनाख्त न हो सके। वहीं पानी में शव बहकर आने की भी आशंका है, आसपास के जिलों में युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

मामलातीन
21 अप्रैल 2021 युवती
खंदौली एक्सप्रेस-वे के पास जली बॉडी मिली
खंदौली एक्सप्रेस-वे के पास जंगलों में 21 साल की एक युवती का शव जंगलों से बरामद किया गया। युवती का फेस और धड़ जला था, इससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था। युवती ने नीले रंग की जींस पहन रखी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हाईवे के थानों में युवती के पोस्टर लगाए गए लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

मामला4
10 जनवरी 2021
सीसीटीवी में कैद डेड बॉडी फेंकने वाले हत्यारे
सिकंदरा थाना क्षेत्र के भावना एस्टेट रोड पर एक 55 वर्षीय महिला की हत्या के बाद शव को ऑटो से झाडिय़ों में फेंक दिया गया। पशुओं को लेकर जा रही महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, मौके पर पहुंची पुलिस और पीआरवी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में ऑटो को आते देखा था, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

हत्या के बाद साक्ष्य मिटाए
शहर में एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आए हैं, जिसमें कातिलों ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है। झरना नाले में मिली युवती की हत्या करने के बाद शव को जलाने का कोशिश की। वहीं हाथ-पैर बांधकर बोरे में लपेटकर नाले में फेंक दिया गया। कहीं चेहरे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे पुलिस हत्या का कारण जानना तो दूर की बात है उनकी शिनाख्त तक नहीं कर सकी है। इससे इन हत्याओं का राज सामने नहीं आ सका है। शहर में पिछले बीस दिनों में तीन युवतियों की हत्या के मामले सामने आए हैं।


शवों का लिया गया डीएनए सैंपल
जगदीशपुरा, सिकंदरा और एत्मादपुर में तीन युवती और एक महिला की हत्या के केस में जांच चल रही है। पुलिस की टीम काम कर रही हैं। आगरा के आसपास के जिलों की पुलिस से भी जानकारी हासिल की जा रही है। सबसे पहले मृतक महिला और युवतियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान के लिए कपड़े, चप्पल सहित दूसरे साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। डीएनए सैंपल भी लिया गया है।


तीनों मामलों की जांच की जाएगी। अगर कोई प्वाइंट मिस हो रहा है, तो उस पर फिर से विवेचना में शामिल किया जाएगा। थानों से जानकारी मांगी जाएगी।
राजीव कुमार सिंह, एपी क्राइम