आगरा। घटना दोपहर लगभग सवा एक बजे की है। फिरोजाबाद के थाना लाइनपार, गांव रूपसपुर निवासी विनय श्रोत्रिय उर्फ विनय शर्मा 12 दिसंबर 2018 से जिला जेल में बंद था। उसे बुधवार की सुबह जिला जेल से डकैती कोर्ट में पेशी के लिए दीवानी लाया गया गया था। दीवानी हवालात से गैंगस्टर को मुख्य आरक्षी अनुज प्रताप कोर्ट में पेशी पर ले जा रहे थे। रास्ते में तीन युवकों ने हमला बोल दिया। अनुज प्रताप के अनुसार गैंगस्टर के साथियों ने पीछे से ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे वह लहुलूहान होकर गिर गए। इस बीच रस्सी को हाथ से छुड़ा गैंगस्टर और उसके साथी भाग निकले। दीवानी परिसर से बाहर निकलने के दौरान गैंगस्टर ने तारीख पर आए सोनू कुमार निवासी टूंडला का मोबाइल भी लूट लिया। गैंगस्टर को लेकर बदमाश किस रास्ते से भागे, यह साफ नहीं हो सका है।
वाहनों की चेकिंग शुरू की
पुलिस पर हमला कर गैंगस्टर को छुड़ा ले जाने की दुस्साहसिक घटना की जानकारी पर आईजी नचिकेता झा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विकास कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए। दीवानी परिसर और आसपास के क्षेत्र की चेङ्क्षकग शुरू कराई। भगवान टॉकीज चौराहा, वाटर वक्र्स चौराहा, बस स्टैंड और आईएसबीटी पर पुलिस ने वाहनों की चेङ्क्षकग शुरू कर दी, मगर गैंगस्टर और उसके साथियों का पता नहीं लगा। पुलिस ने गैंगस्टर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गैंगस्टर और उसे भगाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई हैं।
हाथ में बंधे रस्से समेत हुआ फरार
घायल मुख्य आरक्षी अनुज प्रताप ने अधिकारियों को बताया कि गैंगस्टर के हाथ में रस्सा बंधा था। वह रस्से समेत फरार हुआ है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे यह पता लगा सके कि आरोपी किस गेट से भागे थे। वह दीवानी में किसी वाहन से आए या पैदल थे? जिस जगह पर बदमाशों ने हमला बोला, वहां सीसीटीवी नहीं लगे हैं।