आगरा(ब्यूरो)। देखते ही देखते पूरी दुकान आंखों के सामने ही राख हो गई। अल्लाह का शुकर है कि उसी वक्त लाइट चली गई। नहीं तो कोई जि़ंदा ही नहीं निकल पाता। 10 मिनट में आंखों के सामने 70 से 80 लाख का सामान राख हो गया।

इस तरह फैली आग : टाइम लाइन
4. 12 .राज एन्ड संस कपड़े की दुकान के दूसरे तल पर ऐसी में आग लगी।
4.14 पर ऐसी के कम्प्रेसर के फटने की आवाज आई।
4.15 मसाला रेस्ट्रोरेंट में आग पहुंची
4.16 एक-एक कर तीन सिलेंडर धमाके के साथ फ़टे।
4.19 खन्ना फुटवियर में पहुंची आग
4.22 उपहार फुटवियर में पहुंची आग
4.25 सामने शोरूम के कांच टूटकर सामने दुकानों में गिरे
4.31 सामने की दो दुकानों में आग लग गई
4.32 बैद्यनाथ दवा कंपनी की दुकान
4.34 अजय कलेक्शन
4.34 सामने खड़ी एक्टिवा और रेहड़ी वालों की दुकानें जलने लगी।

टूट-टूटकर गिरने लगे कांच और फैलती गई आग
स्थानीय दुकानदार बताते हैं आग लगने के बाद ही सब लोगों ने अपने शटर बंद कर दिए थे। तभी अचानक तेज धमाके हुए इसके बाद सामने कपड़े के शोरूम के कांच टूट-टूटकर गिरने लगे। जहां-जहां कांच के टुकड़े गिरे, वहीं आग लगती चली गई लोग चीखते हुए भागने लगे।

राख में ढूंढते रहे उम्मीद
शोरूम के सामने रेहड़ी लगती थी इस रेहड़ी पर शीशा आकर गिरा और आग लग गई लगभग 5 घंटे बाद जब तक सब कुछ राख हो चुका था। दमकल कर्मियों के बीच अपनी रेहड़ी से राख के बीच रेहड़ी से उम्मीद खोजते रहे। सामने स्टेशनरी की दुकान में राख का ढेर पड़ा था। उस राख के ढेर में धुएं के बीच अपने जले हुए सामान को देख कर मायूस आंखें नम होती रहीं।