आगरा(ब्यूरो)। पीडि़त दंपति ने सोमवार को थाना जगदीशपुरा में सूचना दी थी कि आज दोपहर उनकी बेटी 10 वर्षीय पुत्री दुकान से कुछ सामान लेने के लिए घर से निकली थी जो घर नहीं आयी है। आस पड़ोस में पता करने पर भी उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
रुपए चोरी करने की रची थी साजिश
घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ के बाद शनि नाम प्रकाश में आया, जिसे घटना के दिन पुलिस टीम ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत मेें लिया था, शनि ने बताया कि वो इसी मकान में पिछले 10 साल से किराए पर रह रहे हैं, लापता हुई बच्ची का परिवार भी लगभग पांच सालों से यहीं रह रहा है। लड़की के मां बाप दोनों काम करने जाते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपना मकान बेचा था और मुझे पता चला कि रुपए उनके कमरे पर ही रखे हुए हैं, मैंने रकम को चोरी करने की साजिश रची।
पहचान करने पर कर दी हत्या
हत्यारोपी शनि ने बताया कि सोमवार को वो बच्ची के घर चोरी करने गया था। जहां अलमारी से उसने बीस हजार रुपए चोरी कर लिए। इसी दौरान घर में मौजूद बच्ची ने उसे अलमारी से रुपए निकालते देख लिया। बच्ची ने अपने माता-पिता को बताने की बात कहीं, इस पर बौखलाए शनि ने बच्ची का मुंह बंद कर रस्सी से उसका गला दबा दिया।
शव को रजाई में लपेट अलमारी में रखा
आरोपी ने बताया कि गला दबाने के दौरान बच्ची की मौत की पुष्टी होने पर उसने शव को रजाई में लपेट कर अलमारी में छुपा दिया। इसके बाद वो दरवाजे के पास रखी वाशिंग मशीन पर रस्सी को रख घर लौट आया।
घर लौटी मां के साथ की तलाश
दोपहर करीब एक बजे बच्ची की मां घर लौटी तो हत्यारोपी ने बिना पूछे उनको बताया कि उनकी बच्ची सुबह से ही गायब है। इस पर बच्ची की मां शनि के साथ उसको तलाश करने में जुट गई। शनि ने बताया कि उसने बच्ची को रामबाग मेें देखा है, इस पर वो बच्ची की मां को रामबाग ले गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की, संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछने पर उसने बच्ची की हत्या करना स्वीकार किया।
रुपए के लालच में की बच्ची की हत्या
पुलिस को आरोपी शनि ने बताया कि बच्ची के पिता ने हालही में जो मकान बेचा है, उसकी रकम घर में रखी है। आरोपी ने चोरी पकड़े जाने के कारण वारदात को अंजाम दिया था। हत्यारे ने शव को उसी मकान में बने एक बंद कमरे की अलमारी में छिपा दिया था। पुलिस ने किराएदार की निशानदेही पर रात करीब एक बजे शव को बरामद कर लिया।
लोगों ने लगाया जाम
बच्ची की हत्या को लेकर सुबह से ही क्षेत्र दहशत का माहौल था, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह करीब ग्यारह बजे स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया। वे बच्ची के परिजनों के लिए मुआवजे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इसी बीच पुलिस ने शनि को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद ही जाम को पुलिस ने सुचारु कराया। डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने लालच के चलते हत्या को अंजाम दिया था, उसके पास से बीस हजार रुपए बरामद किए गए हैं।