आगरा(ब्यूरो)। ट्रैफिक रूल ब्रेक करने में सबसे आगे आगराइड बाइकर हैं। बाइक चालकों का सबसे अधिक चालान हेलमेट नहीं लगाने, ट्रिपलिंग व नो पार्किंग में वाहन पार्क करने पर कटा है। इसके बाद बारी आती है फोर ह्वïीलर की। फोर ह्वïीलर चालक सीट बेल्ट, नंबर प्लेट और और जरूरी दस्तावेज के अभाव में चालान कटवा रहे हैं। जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हैं।
यहां होती है अधिक ट्रिपलिंग
शहर में दो बड़े शैक्षिक संस्थान हैं, अकेले आगरा में सौ से अधिक इंटर कॉलेज, सैंकड़़ों की संख्या में महाविद्यालय है। ट्रैफिक डाटा के अनुसार एमजी रोड, हाईवे पर सबसे अधिक चालान किए गए हैं। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक ओर पुलिस वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए अवेयर किया तो दूसरी ओर नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी किए।
चालान की स्थिति
-एक महीने में ट्रैफिक रूल्स ब्रेक
3 लाख, 80,000
-बाइकर्स के किए गए चालान
2 लाख, 43 हजार
-फोर व्हीकल के किए चालान
1,23000
अन्य मामलों में किए गए चालान
14000
शहर में कैमरों की स्थिति
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कैमरे
1323
वर्तमान में एक्टिव कैमरे
985
-खराब कैमरों की स्थिति
338
ताजनगरी हाल के वर्षों में तेजी से बदला है। पब्लिक अवेयर भी हुई है। ट्रैफिक चौराहे और पुलिस भी स्मार्ट और इक्विपमेंट से लैस हुए है। रोड सेफ्टी में सभी की भलाई है। इसके बावजूद भी जो लोग ट्रैफिक रूल्स को ब्रेक करेंगे, उन्हें चिन्हित कर चालान और जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।
अरुण चंद, ट्रैफिक एसपी
तभी बनेंगे हम स्मार्ट
शहर के लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, एक ओर हम अपने अधिकार की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर कर्तव्य के बारे में नहीं सोचते, हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
योग्यता सेठ
शहर में बाइक सवार ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नहीं करते, देखा गया है कि दुर्घटना में भी अधिकतर बाइक सवार प्रभावित हुए हैं।
मिथलेश
ट्रैफिक को बेहतर करने की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है, वहीं उससे अधिक आम लोगों की है, सभी को ट्रैफिक रूल्स का पालन करना चाहिए, कई बार छोटी घटनाएं बड़ा रूप लेती हैं, इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है।
उमेश टिन्ना