आगरा(ब्यूरो) । शाहगंज निवासी संगीता ने पिछले महीने पुलिस को शिकायत में बताया था कि युवक ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। जिसके बाद उनके खाते से 88 हजार रुपए निकाल लिए गए। साइबर सेल के इंस्पेक्टर सुल्तान ङ्क्षसह के नेतृत्व में विजय तोमर, सनी और मनोज की टीम ने जांच शुरू की। साइबर सेल ने जांच में पाया कि सारी रकम ई-वॉलेट कंपनी की मशीन के जरिए से दूसरे खातों में भेजी गई थी। रकम को तत्काल ही निकाल लिया गया। जिन खातों में रकम भेजी गई, वे फर्जी प्रपत्र लगाकर खोले गए थे।
ई-वॉलेट कंपनी का कर्मचारी शामिल
साइबर सेल ने ई-वॉलेट मशीन की छानबीन की तो पता चला कि जिन लोगों के नाम से यह मशीन ली गई, वह भी फर्जी थे। जांच में सामने आया कि मशीन सतीश कुमार निवासी महेंद्रगढ़, हरियाणा के माध्यम से बेची गई थी। वह ई-वॉलेट कंपनी का पूर्व कर्मचारी है।
हरियाणा में बेची ई-वॉलेट मशीन
शुक्रवार को पुलिस और साइबर सेल ने आरोपी को शाहगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सतीश ने बताया कि ई-वॉलेट कंपनी की मशीन उसने इमरान निवासी नूहं, मेवात, हरियाणा और उसके साथी जुनैद निवासी मुता, गुरुग्राम, हरियाणा को बेची थी। आरोपी को जेल भेजा गया है।
आपस में बांटते थे ठगी की रकम
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार निवासी महेन्द्रगढ, हरियाणा द्वारा बताया कि इमरान व अन्य कई निवासी मेवात, गरीब, अनपढ़, बुजुर्ग लोगों की सहायता के बहाने एटीएम केबिन के अन्दर पीछे खड़े होकर चुपके से पिन देखकर डेबिट कार्ड बदलकर उसी बैंक का हूबहू कार्ड दे देते हैं, इसके बाद कर्मचारी सतीश निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा से मिलकर फर्जी दस्तावेजों से प्राप्त ईडीसी मशीन से स्वाइप कर लिंक बैंक खाता से कैश निकासी कर आपस में बॉट लेते हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही ने बताया आरोपी को जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
-सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा, हाल पता- सेक्टर 23 गुरुग्राम।
फरार आरोपी
-इमरान जिला-नूहं मेवात हरियाणा
-जुनैद जिला- मुता, गुरुग्राम हरियाणा
आरोपी ने की बरामदगी
-ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन
साइबर ठगी के तीन आरोपियों को एक दिन पूर्व जेल भेजा गया था, शनिवार को इस संबंध में ई-वॉलेट कंपनी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करने का कार्य करता था।
राजीव कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम