आगरा(ब्यूरो)। जी-20 गेस्ट के वेलकम के लिए एकबार फिर ताजनगरी को संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को मेयर हेमलता दिवाकर और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने खेरिया मोड़ से होटल रमाडा तक निरीक्षण किया। इस दौरान दीवारों पर दोबारा से पेंटिंग कराने के साथ सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए।
दिल्ली में होगी मुख्य बैठक
जी 20 की बैठक अगस्त के अंतिम सप्ताह में आगरा में होने जा रही थी, लेकिन इसको रद कर दिया गया। अब जी 20 की मुख्य बैठक दिल्ली में नौ सितंबर से शुरू होगी। इसमें शामिल होने के बाद बड़ी संख्या में गेस्ट ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारकों के भ्रमण के लिए आ सकते हैं। इसको देखते हुए खेरिया मोड़ से होटल रमाडा फतेहाबाद रोड तक विशेष सफाई अभियान चलाने, अतिक्रमण हटाने, सौंदर्यीकरण कराने के आदेश दिए गए हैं। सोमवार दोपहर मेयर हेमलता दिवाकर और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने संबंधित रूट का निरीक्षण किया।
खराब हो चुकी है पेंटिंग
मेयर ने बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने और खराब हो चुकी पेंङ्क्षटग को दोबारा करवाने के आदेश दिए। रोड और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने पर भी जोर दिया। नगरायुक्त ने बताया कि निर्धारित स्थलों पर बोर्ड भी लगेंगे। नगर निगम स्थित एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से वीआईपी रूट की निगरानी की जाएगी। उधर, खेरिया मोड़ से होटल रमाडा तक 39 ठेल विक्रेताओं को हटाया गया। पॉलिथिन का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर छह विक्रेताओं पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। दो दर्जन दुकानदारों को रोड और फुटपाथ पर वाहन न खड़ा करने की चेतावनी दी गई।
भूमि को कराया मुक्त
तोरा स्थित गाटा संख्या 123 में नगर निगम की 100 वर्ग मीटर भूमि है। इस भूमि पर अनिल शर्मा ने कब्जा कर लिया है। पिछले दिनों इसकी शिकायत नगरायुक्त से की गई। सोमवार को नगर निगम की टीम ने भूमि को कब्जा मुक्त कराया।