आगरा(ब्यूरो)। नेहरू नगर अपार्टमेंट कारोबारी 38 वर्षीय रोहित अग्रवाल उर्फ मोनू की किनारी बाजार स्थित जय शिव प्लाजा में दुकान है। शनिवार सुबह रोहित दुकान पर गए थे। अभिषेक अग्रवाल उनके साझीदार हैं। दोपहर को रोहित थोड़ी देर में आने की कहकर वापस नहीं लौटे, अपने मोबाइल भी दुकान में ही छोड़ दिए। जब ये खबर कारोबारी के परिजनों को लगी तो सभी खानी पीना छोड़ दिया था। वहीं परिवार में दो दिन से खाना तक नहीं बना था, कारोबारी के घर आने के सभी ने उनसे जाने का कारण पूछा, जिसमें उन्होंने कोई खास जबाव नहीं दिया। स्थिति सामान्य होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

मैसेज देखकर बड़ी थी टेंशन
कारोबारी के लापता होने की खबर पर पुलिस एक्टिव हो गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों से पूछताछ की थी, इसके बाद उनके मोबाइल फोन को भी चैक किया था, जिसमें उन्होंने मोबाइल में अपनी पत्नी श्वेता के लिए एक मैसेज टाइप किया था, लेकिन उसे भेजा नहीं था। मैसेज में लिखा था कि मुझे माफ करना, बच्चों का ध्यान रखना। यह मैसेज पढ़ते ही परिजन भी टेंशन में आ गए, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से कारोबारी की दुकान और घर के आसपास के सीसीटीवी को चैक किया था, जिसमें कारोबारी आराम से जा रहा था। बाद मेें जिस नंबर से उन्होंने अपनी पत्नी को कॉल किया था, उसकी लोकेशन राजस्थान में बताई गई। इसके बाद पुलिस टीम देर-रात वहां रवाना हो गई।

कमिश्नर कर रहे थे मॉनीटरिंग
पूरे घटना क्रम की पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह मॉनीट्रिंग कर रहे थे। पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीङ्क्षतदर ङ्क्षसह ने बताया कि हरीपर्वत, कोतवाली पुलिस को कारोबारी की तलाश में लगाया गया था। जबकि सर्विलांस टीम को अलग से जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पुलिस टीम द्वारा हर मूवमेंट की खबर अधिकारियों के साथ शेयर की जा रही थी।

ई-रिक्शा चालक से की थी पूछताछ
पुलिस ने कारोबारी को तलाश करने के लिए सर्विलांस और एसओजी समेत थाना पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी थी, वहीं एक टीम उन लोगों के संपर्क में थी, जो कारोबारी के सबसे अधिक नजदीकी है। इसमें कारोबारी के बिजनेस पार्टनर से भी बात की गईं थी, वहीं सीसीटीवी फुटैज को चेक किया गया। इसमें कारोबारी जिन लोगों से मिला था। उनसे संपर्क किया गया, जिसमें ई-रिक्शा चालक भी शामिल था। उसने पुलिस को बताया कि कारोबारी को उसने ईदगाह बस स्टेंड पर छोड़ा था। जहां से राजस्थान के अलावा कई स्थानों के लिए बस जाती हैं, इस पर पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की।

कर्ज की आशंका
पुलिस कारोबारी के लापता होने के मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी, जिसमेें यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कारोबारी पर कहीं कर्ज के चलते तो घर छोड़कर नहीं गया, लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, परिजनों ने बताया कि वे कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे। अब सब ठीक है।


कारोबारी सोमवार सुबह अपनेे घर पर सकुशल पहुंच गए। जाने का कारण व्यक्तिगत बताया गया है, उनको राजस्थान से पुलिस लेकर आई थी, भगवान टॉकीज पर एक सीसीटीवी मेें उनको देखकर स्थिति का अंदाजा लगाया गया था कि सब ठीक है।
संजय रेड्डी, सीओ कोतवाली