आगरा(ब्यूरो)। घटना बुधवार चार बजे की है। सिंधी मार्केट रेडीमेट कपड़ों की सबसे बड़ी मार्केट है। एक दुकान में आग लगी, आग की लपटों ने आसपास कई दुकानों को चपेट में ले लिया। व्यापारी जब तक आग पर काबू करने का प्रयास करते, तब तक आग आसपास की दुकानों में लग चुकी थी। उससे निकलने वाली लपटों से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इसे लोग दहशत में आ गए। आग की लपटों से उठता धुंआ करीब एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ां आग बुझाने की कोशिश में लगी रहीं।

एयर कंडीशनर के आउटर में ब्लास्ट
कपड़ा मार्केट सिंधी बाजार में अचानक एक दुकान के बाहर लगे एयर कंडीशनर के आउटर ने आग पकड़ ली। आग के साथ धमाका भी हुआ। इस धमाके से पास के मेडिकल स्टोर में आग लग गई। एक के बाद एक 13 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गईं। सिंधी बाजार शहर का घना मार्केट है। यहां रेडीमेड कपड़े का सबसे बड़ा कारोबार है। इसके अलावा मेडिकल और जूता-चप्पलों की भी कई दुकानें हैं। एक-एककर आग ने इन दुकानों को अपनी चपेट में लिया।

आग ने इस तरह लिया विकराल रूप
प्रत्यक्षदर्शी फैजान ने बताया कि सबसे पहले एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ, इससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग सड़क के दोनों तरफ की 15 दुकानों तक पहुंच गई। आग से करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।

तेजी से फैली आग
बैद्यनाथ के डीलर सैय्यद मोहसिन अली ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। धुआं होने से कुछ नजर नहीं आ रहा था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकानों के पास जाने की कोई हिम्मत तक नहीं जुटा सका। मेरा 70 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, दूसरे दुकानदार नेमचंद्र ने बताया कि उनका पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया है। यहां पर 40 साल से ज्यादा पुरानी दुकान है। आग लगने ही हम लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।


मेरा 10 से 12 लाख का माल जल गया, दुकान के ऊपर ही ब्लास्ट हुआ था। दुकान का पूरा माल जल गया। आग के धमाके की आवाज सुनकर हम लोग बहुत डर गए थे। सोचा कि कोई बम ब्लास्ट हुआ है।
फैजान, प्रत्यक्षदर्शी


आग से सारा सामान जलकर खाक हो गया है। 30 से 35 सालों से यहां पर दुकान कर रहा हूं। आज आग लगने से मेरा सारा माल जल गया। साथ ही पूरी दुकान भी जल गई।
सैय्यद मोहसिन अली, बैद्यनाथ डीलर


आग की लपटों को देख कर भगदड़ मच गई। आग का कारण एसी में ब्लास्ट था। नीचे खड़ी बाइकस भी एक के बाद एक आग की चपेट में आ गईं। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की थी।
मोसीन, व्यापारी


शुक्र है भगवान का कि समय रहते फायर ब्रिगेड के साथ लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की थी। अगर कुछ देर और हम इंतजार करते थे स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है। इससे मार्केट में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
गोविंद राम नारवानी, अध्यक्ष सिंधी बाजार


मार्केट में पैदल चलना मुश्किल होता है, ऐसे में आग की लपटें रोड पर फैल गईं, इससे रास्ता पूरी तरह ब्लॉक हो गया। आग इतनी विकराल थी कि आसपास के दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को छोड़ भाग निकले।
सुरेश चंद, व्यापारी