आगरा। अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शहर में पॉलीथिन का स्टॉक करने के साथ इसकी खरीददारी करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित करने के लिए खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिबंधित होने के बाद भी हो रहा प्रयोग
शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन पर प्रतिबंधित होने के बाद भी धड़ल्ले से इसका प्रयोग किया जा रहा है। मार्केट में खुलेआम ठेल-ढकेल पर पॉलीथिन बेची जा रही हैं। इसके अलावा प्लास्टिक के गिलास गन्ने के रस की ठेल पर बेखौप प्रयोग किए जा रहा है।
हर रोज 35 मीट्रिक टन की खपत
शहर में हर रोज 35 मीट्रिक टन पॉलीथिन, प्लास्टिक के गिलास आदि की खपत होती है। सूत्रों की मानें तो दरेसी, बेलनगंज, रावतपाड़ा आदि बड़े क्षेत्रों में बड़े स्टॉकर केवल पुराने ग्राहकों के साथ ही कारोबार कर रहे हैं। वे नए ग्राहक से बच रहे हैं। बता दें कि पॉलीथिन के खिलाफ अभियान के लिए 12 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।