खबर में सैलरी देख, याद आए एग्जाम
कल तक धरने पर बैठे टीचर प्रिसिंपल अनुराग शुक्ला का एग्जाम में असहयोग की बात कर रहे थे, अब अचानक से टीचर्स को उनकी सैलरी और काम याद गया। उन्होंने एग्जाम में प्रिंसिपल का सहयोग करने का निर्णय लिया है। अब वे सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा कराने के बाद धरने पर बैठेंगे।

कल कराएं शिक्षक एग्जाम
शिक्षकों ने उच्च शिक्षा मंत्री को भी प्राचार्य के व्यवहार से अवगत करा दिया है। निर्णय लिया गया है कि सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा के लिए धरने को 24 घंटे के लिए स्थगित किया जाएगा। दूसरी तरफ स्टाफ क्लब के सचिव पर क्लब के पदाधिकारियों ने पत्र लिखकर सचिव पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। वहीं, आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल अनुराग शुक्ला का आरोप है कि टीचर सहयोग नहीं कर रहे हैं।

प्रिंसिपल पर लगे आरोप
धरना दे रहे शिक्षकों ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाए हैं कि वे टीचर्स को परेशान कर रहे हैं। बिना शिक्षकों को सूचना दिए शिक्षक संघ भवन को प्राचार्य द्वारा हस्तांतरित कर दिया गया है। प्राचार्य द्वारा 100 साल से अधिक समय से कार्यरत आगरा कॉलेज स्टाफ क्लब की जगह स्टाफ क्लब के नाम से एक एनजीओ का रजिस्ट्रेशन क्यों कराया।

29 मई की सुबह तक स्थगित धरना
शिक्षकों ने निर्णय लिया कि धरना 29 मई सुबह 10 बजे तक स्थगित रखा जाएगा। वहीं स्टाफ क्लब के पदाधिकारियों ने प्रो। विजय कुमार ङ्क्षसह को पत्र लिखा है कि वे सचिव पदनाम का इस्तेमाल न करें। स्टाफ क्लब के पोस्टर भी न लगाएं, क्योंकि स्टाफ क्लब इस धरने में शामिल नहीं हैं। इस दौरान शनिवार को डॉ। एमपी ङ्क्षसह , डॉ। विक्रम ङ्क्षसह, डॉ। डीके मौर्या, डॉ। रंजीत ङ्क्षसह, संयुक्त सचिव औटा डॉ। निर्मला ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे।