सब कुछ तेजी से बदल रहा है
डॉ। शौर्य कुट्टïपा ने टीचिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर एक सेशन लिया। एआई के यूज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के आने से सबकुछ तेजी से बदल रहा है। ऐसे में काम करने के तरीके से लेकर लाइफस्टाइल में बदलाव आ रहा है। सीखने व सिखाने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। ऐसे में टीचिंग में भी टेक्नोलॉजी का यूज करके लर्निंग को और इफेक्टिव बनाया जा सकता है। ऐसे में टीचर्स को भी टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट करके खुद अपग्रेड करना चाहिए। इससे स्टूडेंट्स के लर्निंग भी काफी इफेक्टिव होगी।
लैैंपलाइट कर हुआ वर्कशॉप का शुभारंभ
कैलाशपुरी रोड स्थित होटल भावना क्लाक्र्स इन में वर्कशॉप की शुरुआत गेस्ट के वेलकम से हुई। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने अमृता विश्वविद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर और काउंसलर डॉ। शौर्य कुटप्पा और डायरेक्टर ऑफ कॉन्शियस एजुकेशन की फाउंडर शालिनी सिन्हा को बुके देकर वेलकम किया। इसके बाद टीचर्स का इंट्रोडक्शन हुआ और वर्कशॉप शुरू हुई। एक्सपट्र्स ने टीचर्स को बताया कि स्टूडेंट्स को बोझिल और पुराने ढर्रे पर ना पढ़ाएं, बल्कि उन्हें इस तरह समझाएं कि जानकारी स्टूडेंट्स के दिमाग में उतर जाए
स्टूडेंट्स के सिर पर ना डाले ज्याद बोझ
डायरेक्टर ऑफ कॉन्शियस एजुकेशन की फाउंडर शालिनी सिन्हा ने कॉग्निटिव ओवरलोडिंग का सेशन लेते हुए कहा कि हमारे ब्रेन में के एक छोटे से हिस्से में मिनियंस सेंसेंस होते हैैं। हमारी आदत होती है कि एक साथ कई नए टॉपिक बताए जाएं तो सभी टॉपिक को ब्रेन कैच नहीं कर पाता है। ऐसा ही स्टूडेंट्स के साथ होता है। स्कूलों में कुछ नया करने के चक्कर में कई सारी चीजें एक साथ कराते हैैं। बल्कि स्टूडेंट्स को एक बार में एक टॉपिक अच्छी तरह से बताना चाहिए। जिससे कि स्टूडेंट के ब्रेन में अच्छी तरह से टॉपिक बैठ जाए। उन्होंने कहा कि एक साथ स्टूडेंट्स के सिर पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए।
क्लास में स्टूडेंट को नहीं आता तो टीचर जिम्मेदार
शालिनी सिन्हा ने बताया कि कभी भी ऐसा न सोचें कि आपकी क्लास में कोई स्टूडेंट कमजोर है तो ये ना सोचें कि वह अच्छा स्टूडेंट है। उन्होंने कहा कि यदि क्लास में ज्यादातर स्टूडेंट्स कमजोर होंगे तो इसमें टीचर ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ऐसा सोचिए कि पैरेंट्स अपनी सबसे प्रेस्टिजियस थिंग यानि अपने बच्चे को आपके पास भेजता है। उसको अच्छी तरह से पढ़ाना टीचर की जिम्मेदारी है। इसलिए क्लासरूम पढ़ाते वक्त खुद को एनर्जाइज करें।
टीचर्स ने पूछे सवाल
वर्कशाप के दौरान एक्सपर्ट ने टीचर्स से सवाल जवाब किए, जिस टीचर ने परफेक्ट आंसर दिया, उसे एक्सपर्ट ने प्रोत्साहित भी किया। वर्कशॉप के अंत में एक्सपर्ट ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर डिस्क्शन किया। टीचर्स को बताया कि ये पॉलिसी आखिर क्यों बनाई गई। एक्सपर्ट ने बताया कि स्टूडेंट्स को माक्र्स के लिए पीछे दौडऩे की शिक्षा नहीं बल्कि कुछ नया करने के टिप्स दिए जाने चाहिए।
-------------
इन स्कूल्स ने किया पार्टिसिपेट
डॉ। एमपीएस वल्र्ड स्कूल
आगरा वनस्थली विद्यालय, छलेसर
ऑल सेंट्स स्कूल, शमसाबाद रोड
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग
आगरा पब्लिक स्कूल, विजय नगर
जिम कॉर्बेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककरैठा रोड
वीके अग्रवाल इंटर कॉलेज, दयालबाग
सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, ट्रांसयमुना कॉलोनी
श्री आरएस पब्लिक स्कूल, सिकंदरा
हॉराइजन कंप्टीशन स्कूल, आगरा
ऑल सेंट्स स्कूल, खंदारी
डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज
सेंट क्लेयर्स इंटर कॉलेज, यूनिट-1
सेंट क्लेयर्स इंटर कॉलेज, यूनिट-2
सरस्वती गल्र्स इंटर कॉलेज, सुभाष पार्क
सेंट वीएस पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम
एवीएमडी कॉलेज, छलेसर
एसबीएम इंटर कॉलेज सिकंदरा
--------------------
टीचर्स ब्रिलियंस अवॉर्ड आज, उत्कृष्ट शिक्षकों को मिलेगा सम्मान
अमृता विश्वविद्यापीठम के साथ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आगरा के शिक्षकों को मंगलवार को टीचर्स ब्रिलियंस अवॉर्ड देकर सम्मानित करेगा। इस अवॉर्ड फंक्शन का उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने वाले उन टीचर्स के प्रति अपना सम्मान प्रकट करना है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है या जिन्होंने शिक्षा की किसी एक विधा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कैलाशपुरी, आवास विकास स्थित होटल भावना क्लाक्र्स इन में होने वाले टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड के लिए बड़ी संख्या मेंं टीचर्स ने खुद को ऑनलाइन नॉमिनेट किया है। इस अवॉर्ड से सिटी के 20 टीचर्स को सम्मानित किया जाएगा। चीफ गेस्ट डॉ। बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। आशु रानी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इन श्रेणी में हïोगा सम्मान
12 अवॉर्ड सब्जेक्ट कैटेगरी में हैं:
इंग्लिश, मैथ, संस्कृत, हिंदी, साइंस, स्पोर्ट्स, यूजिक, सोशल स्टडी, फिजिक्स, बायलॉजी, कैमेस्ट्री, कंप्यूटर साइंस
8 अवॉर्ड स्पेशल कैटेगरी में हैं:
इनोवेटिव ऑनलाइन टीचिंग, पॉपुलर 'वॉयस, लाइफ साइंस, इंस्ट्रक्शनल लीडरशिप, क्रिटिक्स अवॉर्ड, पेडगोजी, को-करिकुलर एक्टिविटीज, डिजिटल एजुकेटर
आज सुबह 10 बजे से सेशन
अमृता विश्वविद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट 'रीइमेजनिंग एजुकेशनÓ वर्कशॉप के दूसरे दिन मंगलवार को सेशन की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।