आगरा (ब्यूरो)। मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के प्रो। वीसी डॉ। अजय तनेजा, ज्यूरी मेंबर डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के डीन शैक्षिक, निदेशक आईक्यूएसी व एचओडी मैथ डिपार्टमेंट प्रो। संजीव कुमार, ज्यूरी मेंबर कश्मीर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ। राम दयाल कटारा, अमृता विश्वविद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर व काउंसलर डॉ। शौर्य कुटप्पा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित, यूनिवर्सिटी की पीआरओ पूजा सक्सेना ने किया।
आपकी जगह कोई नहीं ले सकता
कार्यक्रम में टीचर्स को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो। वीसी डॉ। अजय तनेजा ने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान कोई नहीं ले सकता। एक आर्टिकल में मैं पढ़ रहा था, जिसमें बताया गया था कि टीचिंग दुनिया में चौथे नंबर का सबसे अधिक टेंशन वाला कार्य है। शिक्षण कार्य बहुत ही जिम्मेदारी भरा कार्य है। शिक्षक ही सोसाइटी को दिशा देते हैं और एक अच्छी सोसाइटी ही मजबूत देश का आधार बनती है। मैं यहां सम्मानित होने वाले सभी टीचर्स को बधाई देता हूं।
बादशाह के बराबर शिक्षक!
ज्यूरी मेंबर प्रो। संजीव कुमार ने कहा कि औरंगजेब ने शाहजहां को जेल में कैद कर लिया था। एक दिन शाहजहां नेे औरंगजेब से कहा कि जेल में समय नहीं कटता है। कुछ बच्चों को यहां भेज दिया करो, जिससे मैं उन्हें कुछ तामील देकर अपना वक्त व्यतीत कर सकूं। तब औरंगजेब ने कहा था कि जेल में बंद होने के बाद भी बादशाही की बू नहीं गई। प्रो। संजीव कुमार ने कहा कि तब भी शिक्षण कार्य की तुलना बादशाही के बराबर की गई थी। शिक्षक की समाज में हमेशा अहम भूमिका रही है। पहले भी थी, अब भी है और कल भी रहेगी।
समाज का शिल्पी है शिक्षक
कश्मीर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ। आरडी कटारा ने कहा कि गुरु का कोई पर्यायवाची शब्द नहीं है। आज लोग भले ही बोलचाल की भाषा में एक-दूसरे को गुरु नाम से संबोधित कर देते हों, लेकिन गुरु गरिमा, पथ प्रदर्शक है। समाज का शिल्पी है। गुरु हमेशा चाहता है अपने पुत्र से या फिर शिष्य से पराजित हो। मैं यहां सभी शिक्षको को टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड से सम्मानित होने के लिए बधाई देता हूं।
दिव्यांग बच्चों को जरूर करें शिक्षित
स्पेशल गेस्ट के रूप में केबीसी फेम व केंद्रीय विद्यालय की टीचर हिमानी बुंदेला उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम में टीचर्स को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में 15 हजार से अधिक शिक्षक हैं। लेकिन आज इस कार्यक्रम में मौजूद में सभी शिक्षकों को बधाई देती हूं, जिन्हें टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जब भी कोई दिव्यांग बच्चा आपके शिक्षण संस्थान में पहुंचे तो उसे जरूर शिक्षित करें। दिव्यांग बच्चों की कॅरियर काउंसिलिंग के लिए वह अभियान चला रहीं हैं। अगर किसी दिव्यांग बच्चे या उनके पेरेंट्स को काउंसिलिंग की जरूरत है तो वह उनसे संपर्क कर कसता है।
समाज की नींव मजबूत करता है शिक्षक
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की पीआरओ पूजा सक्सेना ने कहा कि शिक्षक किसी भी समाज की नींव को मजबूत करने का काम करता है। टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देती हूं।
सब्जेक्ट कैटेगिरी में इनका हुआ सम्मान
कैटेगिरी स्कूल अवॉर्डी
दि बेस्ट इंग्लिश टीचर हॉराइजन कंप्टीशन स्कूल गायत्री वासवानी
दि बेस्ट मैथमेटिक्स टीचर केवी 1, एयरफोर्स स्कूल अश्वनी कुमार सिंह
दि बेस्ट साइंस टीचर सेंट वीएस पब्लिक स्कूल अखिलेश सिंह
्रदि बेस्ट म्यूजिक टीचर डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज नुपुर सिंघल
दि बेस्ट संस्कृत टीचर सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल डॉ। मीनाक्षी शर्मा
दि बेस्ट हिंदी टीचर सेंट क्लेयर्स स्कूल यूनिट-2 जियोर्जिना जॉन
दि बेस्ट स्पोर्ट टीचर सेंट कॉन्रेड्स इंटर कॉलेज यमन दरलामी
दि बेस्ट सोशल स्टडीज टीचर आगरा पब्लिक स्कूल अनिल शर्मा
दि बेस्ट केमेस्ट्री टीचर बलूनी पब्लिक स्कूल उषा सिंह
दि बेस्ट कंप्यूटर साइंस टीचर लिटिल एंजल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल ध्रुव शर्मा
दि बेस्ट बायोलॉजी टीचर एसबीएम इंटर कॉलेज वीरेंद्र सिंह सिसोदिया
दि बेस्ट फिजिक्स टीचर ज्ञान इंटर कॉलेज सचिन शर्मा
एडमिनिस्ट्रेशन कैटेगिरी में इनका हुआ सम्मान
कैटेगिरी स्कूल नाम
दि बेस्ट इनोवेटिव ऑनलाइन टीचर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल सुनीत कौर
पेडागोजी ऑल सेंट़्स स्कूल, शमसाबाद योगेश उपाध्याय
दि पॉपुलर च्वॉइस ऑल सेंट्स स्कूल, खंदारी धीरेंद्र प्रताप सिंह
दि बेस्ट इंस्ट्रक्शनल लीडर डॉ। एमपीएस वल्र्ड स्कूल डॉ। सीबी जदली
दि बेस्ट डिजिटल एजुकेटर सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज सोनल मित्तल
दि बेस्ट को-करिकुलर टीचर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पुनीत वशिष्ठ
दि क्रि टिक्स अवॉर्ड वीके अग्रवाल इंटर कॉलेज श्वेता अग्रवाल
दि बेस्ट लाइफ साइंस टीचर होली पब्लिक जूनियर कॉलेज सोनिका चौहान
-----------