लगाए जाते हैं रिंग सेगमेंट
यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि फरवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना और गंगा टीबीएम को लॉन्च किया था। 77 दिनों में 350 मीटर लंबी टनल की खोदाई की गई, जबकि अब यमुना टीबीएम से फिर से काम चालू हुआ है। प्री-कास्ट तकनीक से मशीन से ङ्क्षरग सेगमेंट लगाए जाते हैं।---
मेट्रो का चल रहा है ट्रायल
पीएसी ग्राउंड स्थित डिपो में दो मेट्रो का ट्रायल चल रहा है। ट्रेनों को हर दिन 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा रहा है। जून में डिपो से लेकर ताज पूर्वी गेट तक मेट्रो का ट्रायल होगा।
---
7.5 किमी अंडरग्राउंड टै्रक
सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक मेट्रो का पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा होगा। इसमें साढ़े सात किमी भूमिगत ट्रैक और साढ़े छह किमी एलीवेटेड ट्रैक शामिल हैं। यूपीएमआरसी की टीम ने तीन किमी लंबा एलीवेटेड ट्रैक बना लिया है, जबकि साढ़े सात किमी के भूमिगत ट्रैक का निर्माण चल रहा है।